Murder: बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या, लहूलुहान हालत में पड़ी मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम
Murder in Baghpat : बागपत में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी मिली।

विस्तार
बागपत में बड़ौत के बिजवाड़ा गांव के जंगल में ईंट-भट्ठे पर रेत की ट्राॅली उतारकर अपने घर आ रहे फतेहपुर पुट्ठी के एक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने थाने पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फतेहपुर पुट्ठी गांव निवासी राहुल (30) पुत्र प्रेमपाल ट्रैक्टर-ट्राॅली से ईंट-भट्ठे पर रेत (मिट्टी) डालता था। मंगलवार की रात्रि वह बिजवाड़ा के जंगल में स्थित राकेश फौजी के ईंट-भट्टे पर रेत डालकर आ रहा था। जब वह बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर स्थित अभिषेक कटारिया मेमोरियल स्कूल से अपने गांव की ओर करीब दो किलोमीटर आगे पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। राहुल पेट, सीने व हाथ में तीन गोली लगने से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर उसे मृत समझकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: सियासत: भाजपा ने वेस्ट UP की चार सीटों पर नहीं खोले पत्ते, सस्पेंस बरकरार, दावेदार हो रहे बेकरार
लोगों ने उसे बड़ौत के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बुधवार सुबह मेरठ के अस्पताल से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। मृतक के पिता ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: अपनों से किनारा गैरों का सहारा: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर असमंजस में बसपा