सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Baghpat police has revealed that brother had killed his seven year old sister

Murder: मस्जिद में पढ़ने गई होमगार्ड की बेटी, वापस नहीं लौटी, इस हालत में मिली लाश, गिरफ्तार भाई ने उगला सच

संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत Published by: कपिल kapil Updated Thu, 06 Jun 2024 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Baghpat Murder Case : बागपत में मस्जिद में पढ़ने गई होमगार्ड की सात साल की बेटी वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस कातिल तक पहुंची तो पता चला कि उसके भाई ने ही उसकी हत्या की है। 

Baghpat police has revealed that brother had killed his seven year old sister
बागपत में बच्ची की हत्या। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागपत के बिनौली में मस्जिद में पढ़ने गई होमगार्ड की बेटी सिदरा (7) की हत्या उसके नाबालिग भाई ने गला घोंटकर की थी। उसकी बहन हर बात मां को बताती थी और वह उसे डांटती थी, इसलिए वह बहन से गुस्सा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

Trending Videos


एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बिनौली में रहने वाले होमगार्ड अख्तर अली की बेटी सिदरा के अपहरण का चार जून की रात मुकदमा दर्ज कर तलाश की गई। शव बुधवार को थाने के पास एक मकान के बाहर पड़ा मिला। सिदरा की हिजाब से गला घोंटकर हत्या की गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

एएसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने मृतका के बड़े भाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। उसकी उम्र करीब 15 साल है। पूछताछ में हत्यारोपी भाई ने बताया कि चार जून को उसके पिता अख्तर अली मतगणना स्थल पर ड्यूटी पर गए थे और मां बरनावा में मौसी के यहां चली गई। मां के वापस लौटते ही सिदरा ने गला घोंटने और पिटाई करने की शिकायत कर दी, जिस पर मां ने उसे डांटने के साथ ही पिटाई की, तभी उसने अपनी बहन सिदरा की हत्या करने की ठान ली। 

बताया गया कि मस्जिद में पढ़ने जाते समय वह दूसरे रास्ते से अपनी बहन को लेकर गया और खाली जगह में हिजाब से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद मस्जिद में पढ़ने चला गया और वहां से घर वापस जाकर परिजनों को झूठ बोलकर गुमराह किया कि सिदरा तबीयत खराब होने की बात कहकर मस्जिद से लौट आई थी।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से सुलझी हत्या की गुत्थी
एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं। जिन्होंने मृतका के घर से घटनास्थल के बीच रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। आरोपी अपनी बहन को एकांत रहने वाले रास्ते से लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।

हत्या के बाद गली के बाहर घूमता रहा आरोपी
एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भाई घटनास्थल वाली गली के बाहर घूमता हुआ नजर आया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद वह वापस घर जाने लगा, तभी उसे शक हुआ कि उसकी बहन खड़ी होकर वापस लौट आई तो उसकी फिर से पिटाई होगी। बहन की हत्या करने की पुष्टि करने के लिए गली के बाहर घूमता रहा। अगर उसकी बहन उठकर आ जाती तो वह दोबारा उसे मार देता।

यह भी पढ़ें: Video: 'राम' की जीत पर BJP नेता ने खोया होश, SP को धमकाया, बोले- औकात में रहो, अब भी सरकार हमारी है

दोस्त ने की शिनाख्त तो आरोपी तक पहुंची पुलिस
एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पहचान में नहीं आया, तभी एक किशोर आरोपी के साथ मजाक करता हुआ दिखा। पुलिस टीम ने किशोर से पूछताछ की तो उसने आरोपी की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: दलित राजनीति का नया आगाज: बसपा की जमानत जब्त, चंद्रशेखर ने रचा इतिहास, पढ़िए क्या है जीत का बड़ा राज

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed