{"_id":"6169cb7d6224da322d2d13cb","slug":"harassed-for-refusing-to-harvest-attacked-with-gun-butt-baghpat-news-mrt5607431196","type":"story","status":"publish","title_hn":"फसल कटाई से मना करने पर फरसे, तमंचे की बट से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फसल कटाई से मना करने पर फरसे, तमंचे की बट से हमला
विज्ञापन

- नौरोजपुर गुर्जर गांव में मजदूर की हालत गंभीर, चार लोगों पर मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। धान की फसल काटने से मना करने पर मजदूर पर फरसे व तमंचे की बट से प्रहार किया गया। उसको बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नौरोजपुर गुर्जर गांव की रहने वाली महिला फरजाना ने बताया कि वह अपने पति नीशू के साथ मजदूरी करती है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को गांव का व्यक्ति रुकमद्दीन उनके घर पहुंचा और उसके पति से अपनी धान की फसल कटाई के लिए कहा। लेकिन रुकमद्दीन के पहले किए गए काम की मजदूरी नहीं मिलने के चलते उसके पति नीशू ने फसल काटने से मना कर दिया। इस पर गुस्साए रुकमद्दीन ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रुकमद्दीन ने परिजनों के साथ मिलकर उसके पति नीशू पर फरसे व तमंचे की बट से हमला किया, इससे नीशू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। धान की फसल काटने से मना करने पर मजदूर पर फरसे व तमंचे की बट से प्रहार किया गया। उसको बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नौरोजपुर गुर्जर गांव की रहने वाली महिला फरजाना ने बताया कि वह अपने पति नीशू के साथ मजदूरी करती है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को गांव का व्यक्ति रुकमद्दीन उनके घर पहुंचा और उसके पति से अपनी धान की फसल कटाई के लिए कहा। लेकिन रुकमद्दीन के पहले किए गए काम की मजदूरी नहीं मिलने के चलते उसके पति नीशू ने फसल काटने से मना कर दिया। इस पर गुस्साए रुकमद्दीन ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रुकमद्दीन ने परिजनों के साथ मिलकर उसके पति नीशू पर फरसे व तमंचे की बट से हमला किया, इससे नीशू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन