{"_id":"6973d0154130360880020562","slug":"crime-news-baghpat-news-c-28-1-bag1001-145613-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: वसंत रखने पर विवाद, कब्र खोदाई का आरोप लगा हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: वसंत रखने पर विवाद, कब्र खोदाई का आरोप लगा हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत। सरूरपुर कलां गांव में बृहस्पतिवार को वसंत रखने को लेकर विवाद हो गया। वहां पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन बताकर पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिसकर्मियों एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली ले गए। शुक्रवार की सुबह हिंदू पक्ष के लोगों ने एसडीएम से शिकायत की। इसके बाद जांच करने पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने होलिका दहन स्थल की जमीन होना बताया।
सरूरपुर कलां गांव निवासी खुर्शेद ने बृहस्पतिवार रात पुलिस को फोन करके शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव में 200 साल पुराना कब्रिस्तान है, जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार देर रात में जेसीबी से कब्रिस्तान की जमीन पर खोदाई कर दी। इस दौरान कई कब्र की खोदाई से हड्डियां बाहर निकल गईं। उन्होंने वहां पहुंचकर हंगामा किया तो हड्डियों पर मिट्टी डालकर दबवा दिया गया। उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन की चहारदीवारी कराने की मांग की। उन्होंने प्रधान पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसको लेकर सरूरपुर कलां गांव में हंगामा हो गया। इसमें दूसरे पक्ष के लोग शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर चौधरी सतवीर, सोनू, मांगेराम, प्रवीण, राहुल, विनोद, वीरेंद्र और राजीव ने बताया कि उनके गांव में कब्रिस्तान के पास जमीन में होलिका दहन किया जाता है। बृहस्पतिवार को वसंत रखने के लिए तालाब के पास की जमीन पर जेबीसी से रास्ता साफ कराया गया। तभी पुलिस से उन्हें रोक दिया गया।
पैमाइश कराकर लगाए गए थे खंभे : सतवीर, सोनू, मांगेराम आदि ने बताया कि कई बार कब्रिस्तान और तालाब की भूमि की पैमाइश कराई जा चुकी है। कई महीने पहले राजस्व विभाग के अफसरों ने पैमाइश करने के बाद कब्रिस्तान की जमीन चिन्हित कर सीमेंट के खंभे लगा दिए थे। शुक्रवार को राजस्व विभाग के अफसरों ने शिकायतकर्ता को बुलाया, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं आया।
छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार : सरूरपुर कलां गांव में बृहस्पतिवार रात विवाद होने पर अलीशेर, नौशाद समेत अन्य लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर अनिल और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसमें पुलिस ने अनिल और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसके बाद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।
Trending Videos
सरूरपुर कलां गांव निवासी खुर्शेद ने बृहस्पतिवार रात पुलिस को फोन करके शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव में 200 साल पुराना कब्रिस्तान है, जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार देर रात में जेसीबी से कब्रिस्तान की जमीन पर खोदाई कर दी। इस दौरान कई कब्र की खोदाई से हड्डियां बाहर निकल गईं। उन्होंने वहां पहुंचकर हंगामा किया तो हड्डियों पर मिट्टी डालकर दबवा दिया गया। उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन की चहारदीवारी कराने की मांग की। उन्होंने प्रधान पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसको लेकर सरूरपुर कलां गांव में हंगामा हो गया। इसमें दूसरे पक्ष के लोग शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर चौधरी सतवीर, सोनू, मांगेराम, प्रवीण, राहुल, विनोद, वीरेंद्र और राजीव ने बताया कि उनके गांव में कब्रिस्तान के पास जमीन में होलिका दहन किया जाता है। बृहस्पतिवार को वसंत रखने के लिए तालाब के पास की जमीन पर जेबीसी से रास्ता साफ कराया गया। तभी पुलिस से उन्हें रोक दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैमाइश कराकर लगाए गए थे खंभे : सतवीर, सोनू, मांगेराम आदि ने बताया कि कई बार कब्रिस्तान और तालाब की भूमि की पैमाइश कराई जा चुकी है। कई महीने पहले राजस्व विभाग के अफसरों ने पैमाइश करने के बाद कब्रिस्तान की जमीन चिन्हित कर सीमेंट के खंभे लगा दिए थे। शुक्रवार को राजस्व विभाग के अफसरों ने शिकायतकर्ता को बुलाया, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं आया।
छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार : सरूरपुर कलां गांव में बृहस्पतिवार रात विवाद होने पर अलीशेर, नौशाद समेत अन्य लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर अनिल और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसमें पुलिस ने अनिल और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसके बाद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।
