{"_id":"681d03643e4bb12f150eabc0","slug":"idols-installed-in-navgrah-shanidev-temple-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-131060-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: नवग्रह शनिदेव मंदिर में मूर्तियां स्थापित कराईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: नवग्रह शनिदेव मंदिर में मूर्तियां स्थापित कराईं
संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत
Updated Fri, 09 May 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन

कार्यक्रम की खबर से संबंधित फोटो। खेकड़ा के नवगृह शनिदेव मंदिर में ईष्ट देवों की मूर्तिया स्था

Trending Videos
खेकड़ा। कस्बे के नवग्रह शनिदेव मंदिर में भगवान खाटू श्याम के साथ ही अन्य मूर्ति स्थापित करने के लिए श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को मूर्तियों की परिक्रमा यात्रा निकाली। कस्बे की परिक्रमा के बाद मंदिर में पूजा करके मूर्ति स्थापित की गई। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओें ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में खाटूश्याम, राम दरबार, विष्णु लक्ष्मी, मां दुर्गा और गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडित सुभाष शर्मा ने भगवान खाटूश्याम की विशेष पूजा कराई। मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया। इसके बाद परिक्रमा यात्रा शुरू हुई। यात्रा कस्बे में भ्रमण कर वापस मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में कोकिलावन के महाराज प्रेमदास भी बग्गी में सवार रहे। मंदिर में पंडित सुभाष शर्मा ने मूर्ति की स्थापना कराई। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
संरक्षक डा़ॅ सुरेंद्र धामा, डा़ॅ रविंद्र त्यागी, डा़ॅ कर्ण गोस्वामी, अशोक गुप्ता, सुशील ठेकेदार, बिट्टू वर्मा, गौरव वर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
मंदिर में खाटूश्याम, राम दरबार, विष्णु लक्ष्मी, मां दुर्गा और गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडित सुभाष शर्मा ने भगवान खाटूश्याम की विशेष पूजा कराई। मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया। इसके बाद परिक्रमा यात्रा शुरू हुई। यात्रा कस्बे में भ्रमण कर वापस मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में कोकिलावन के महाराज प्रेमदास भी बग्गी में सवार रहे। मंदिर में पंडित सुभाष शर्मा ने मूर्ति की स्थापना कराई। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संरक्षक डा़ॅ सुरेंद्र धामा, डा़ॅ रविंद्र त्यागी, डा़ॅ कर्ण गोस्वामी, अशोक गुप्ता, सुशील ठेकेदार, बिट्टू वर्मा, गौरव वर्मा मौजूद रहे।