साबुद्दीन हत्याकांड: खुलासा न होने पर सड़क पर उतरे गुस्साए परिजन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां, महिलाओं से खींचातान
Baghpat Murder Case : बागपत में साबुद्दीन हत्याकांड में खुलासा न होने पर गुस्साए परिजन शुक्रवार सुबह सड़क पर उतरे आए। इस दौरान पुलिस ने परिजनों पर लाठियां बरसाईं। महिलाओं से खींचातान भी की गई।

विस्तार
बागपत में सांकरौद गांव के साबुद्दीन हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर लोग शुक्रवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर उतर गए। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां मारीं और उनके नहीं रुकने पर महिलाओं के साथ खींचातान की। जिसके बाद लोगों ने एसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए धरना दिया। जिन्हें पुलिस अधिकारी समझाने में जुटे हुए हैं।

सांकरौद गांव के रहने वाले साबुद्दीन की चार दिन पहले घर से बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोप लगाया कि हत्याकांड के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कई युवक बुलाकर ले जाते हुए नजर आए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मृतक के परिजनों ने चार दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया।
इसके बाद गुस्साए परिजन हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं पर लाठियां बरसा दीं। इसके बाद भी मृतक पक्ष के लोग नहीं माने और हाईवे पर ही जुलूस निकालने लगे। इस दौरान महिलाओं के साथ भी खींचतान की गई।
बताया गया कि पुलिस कर्मियों ने पीड़ित पक्ष के ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली तो पीड़ित पक्ष पैदल ही एसपी कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया और वहीं बैठ गए। इसके बाद मृतक पक्ष ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने और आरोपी पक्ष पर बार-बार जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जिसके बाद एएसपी एनपी सिंह ने पीड़ित पक्ष को समझाकर शांत कराया।
यह भी पढ़ें: UP : दुल्हन की खुली ऐसी पोल, दूल्हे के उड़ गए होश, पूरा मोहल्ला भी हैरान, शादी के तीन दिन बाद हुई रफूचक्कर
एसपी अंदर बैठे रहे, बाहर हंगामा होता रहा
एसपी अर्पित विजयवर्गीय अपने कार्यालय में बैठे रहे और बाहर हंगामा होता रहा। पुलिस पर मारपीट और उत्पीड़न के आरोप लगे। इसके बाद भी एसपी बाहर नहीं निकले तो लोगों का गुस्सा बढ़ गया। वहीं, एएसपी ने किसी तरह उन्हें समझाया। बागपत में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और पुलिस लाचार दिख रही है।