{"_id":"69638eedce84f542f90e866f","slug":"two-other-animals-that-were-injured-after-being-trapped-under-the-rubble-have-also-died-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-144955-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: मलबे में दबने से घायल हुए दो अन्य पशुओं की भी हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: मलबे में दबने से घायल हुए दो अन्य पशुओं की भी हुई मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-बड़ौत के पठानकोट मोहल्ले में हुआ था हादसा, परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद लेने से किया इंकार
फोटो संख्या 4
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। नगर के पठानकोट मोहल्ले में शनिवार शाम को निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से मलबे के नीचे दबने से घायल दो अन्य पशुओं की रविवार को मौत हो गई। वहीं एक युवक वसीम, एक पशु की घटना के दौरान ही मौत हो गई थी।
डेयरी संचालक इशाक के मकान पर शनिवार को लिंटर डाला गया था। लिंटर के नीचे शाम को ही पशुओं को बांध दिया गया था और वहां बंधी भैंस का इशाक का बेटा वसीम दूध निकाल रहा था। भैंस की टक्कर से बल्ली गिरने पर लिंटर भरभराकर गिर गया था। मलबे में दबने से वसीम की मौत हो गई थी। इशाक ने बताया कि आठ पशु भी दब गए थे और इनमें से एक की मौत तभी हो गई थी तो दो पशुओं की रविवार को मौत हो गई। अभी दो पशुओं की हालत खराब है, जिनका उपचार चल रहा है।
वहीं मलबे में दबकर घायल हुए इमरान को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। बताया कि उन्होंने पशुओं की मौत और नुकसान पर सरकार से आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया है। तहसील प्रशासन की टीम मौके पर मुआयना करने के लिए पहुंची थी, मगर उन्होंने कोई भी मदद नहीं लेने की बात कही। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए रविवार को काफी लोग भी पहुंचे। एसडीएम भावना सिंह का कहना है कि वहां की जांच कराने के लिए टीम भेजी गई थी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
Trending Videos
फोटो संख्या 4
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। नगर के पठानकोट मोहल्ले में शनिवार शाम को निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से मलबे के नीचे दबने से घायल दो अन्य पशुओं की रविवार को मौत हो गई। वहीं एक युवक वसीम, एक पशु की घटना के दौरान ही मौत हो गई थी।
डेयरी संचालक इशाक के मकान पर शनिवार को लिंटर डाला गया था। लिंटर के नीचे शाम को ही पशुओं को बांध दिया गया था और वहां बंधी भैंस का इशाक का बेटा वसीम दूध निकाल रहा था। भैंस की टक्कर से बल्ली गिरने पर लिंटर भरभराकर गिर गया था। मलबे में दबने से वसीम की मौत हो गई थी। इशाक ने बताया कि आठ पशु भी दब गए थे और इनमें से एक की मौत तभी हो गई थी तो दो पशुओं की रविवार को मौत हो गई। अभी दो पशुओं की हालत खराब है, जिनका उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं मलबे में दबकर घायल हुए इमरान को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। बताया कि उन्होंने पशुओं की मौत और नुकसान पर सरकार से आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया है। तहसील प्रशासन की टीम मौके पर मुआयना करने के लिए पहुंची थी, मगर उन्होंने कोई भी मदद नहीं लेने की बात कही। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए रविवार को काफी लोग भी पहुंचे। एसडीएम भावना सिंह का कहना है कि वहां की जांच कराने के लिए टीम भेजी गई थी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
