{"_id":"681cf97ab2c43890fc0e8eae","slug":"3600-rupees-were-extorted-in-the-name-of-getting-a-license-made-and-when-he-demanded-the-money-he-was-beaten-up-along-with-his-friends-bahraich-news-c-98-1-slko1011-130307-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: लाइसेंस बनवाने के नाम पर ऐंठे 3600 रुपये, मांगने पर दोस्तों के साथ पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: लाइसेंस बनवाने के नाम पर ऐंठे 3600 रुपये, मांगने पर दोस्तों के साथ पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 May 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बहराइच। एआरटीओ कार्यालय पर दलाली किस कदर हावी है और दलालों के हौसले किस कदर बढ़े हुए हैं, इसका उदाहरण बृहस्पतिवार को देखने को मिला। जहां एक दलाल ने पहले युवक से लाइसेंस बनवाने के नाम पर 3600 रुपये ऐंठ लिए और जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो साथियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगोंं को गिरफ्तार किया है।
मिहींपुरवा बाजार निवासी मोईनुद्दीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस गायब हो गया था। इसके लिए वह लाइसेंस की द्वितीय प्रति लेने के लिए दो माह पहले एआरटीओ कार्यालय गए थे। वहां उन्हें गेट पर ही कोतवाली देहात के अमीनपुर नगरौर निवासी दलाल जुल्फकार अंसारी उर्फ रेहान ने रोक लिया। वहीं पहले ऑनलाइन करवाने की बात कहकर मॉज ऑनलाइन सेंटर पर ले गए। वहां 3600 रुपये लिए और एक सप्ताह बाद आने को कहा। मोईनुद्दीन ने आरोप लगाया कि जब एक सप्ताह बाद लाइसेंस की द्वितीय प्रति नहीं मिली तो उन्होंने पूछा। इसके बाद रेहान लगातार टालता रहा। वहीं मंगलवार को जब वह एआरटीओ कार्यालय गए और पैसे वापस मांगे तो अपने साथी माज व आसिफ के साथ मिलकर उसे मारापीटा। इसके बाद उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
Trending Videos
मिहींपुरवा बाजार निवासी मोईनुद्दीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस गायब हो गया था। इसके लिए वह लाइसेंस की द्वितीय प्रति लेने के लिए दो माह पहले एआरटीओ कार्यालय गए थे। वहां उन्हें गेट पर ही कोतवाली देहात के अमीनपुर नगरौर निवासी दलाल जुल्फकार अंसारी उर्फ रेहान ने रोक लिया। वहीं पहले ऑनलाइन करवाने की बात कहकर मॉज ऑनलाइन सेंटर पर ले गए। वहां 3600 रुपये लिए और एक सप्ताह बाद आने को कहा। मोईनुद्दीन ने आरोप लगाया कि जब एक सप्ताह बाद लाइसेंस की द्वितीय प्रति नहीं मिली तो उन्होंने पूछा। इसके बाद रेहान लगातार टालता रहा। वहीं मंगलवार को जब वह एआरटीओ कार्यालय गए और पैसे वापस मांगे तो अपने साथी माज व आसिफ के साथ मिलकर उसे मारापीटा। इसके बाद उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन