{"_id":"681cfc3d54336bb8470c2c34","slug":"self-employment-brings-respect-dr-anand-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-130274-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वरोजगार से मिलता है सम्मान : डॉ. आनंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वरोजगार से मिलता है सम्मान : डॉ. आनंद
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 May 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

तेजवापुर के टेड़वा बंसतापुर स्थित आरसेटी में आयोजित प्रशस्ति व प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोध

Trending Videos
तेजवापुर (बहराइच)। युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास योजना के तहत इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), टेड़वा बंसतपुर में गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त 35 महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं 6 सफल स्वरोजगार शुरू कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद गोंड ने कहा कि स्वरोजगार केवल आय का साधन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे नौकरी की बजाय स्वरोजगार को प्राथमिकता दें और अपनी योग्यता के बल पर आत्मनिर्भर बनें। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने कहा कि आरसेटी जिले के ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक मजबूत मंच साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेकर लाभार्थी न केवल खुद को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।
उपायुक्त स्वत: रोजगार धनंजय सिंह ने स्वरोजगार को सामाजिक और आर्थिक उन्नति की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से क्षेत्रीय पलायन की समस्या पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव है। कार्यक्रम में इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख कृष्ण चंद्र साहू एवं एलडीएम जितेंद्र कुमार मसंद ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य अरविंद मिश्रा ने किया, जबकि संस्थान की निदेशक रीती कुमारी ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षणार्थियों का आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद गोंड ने कहा कि स्वरोजगार केवल आय का साधन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे नौकरी की बजाय स्वरोजगार को प्राथमिकता दें और अपनी योग्यता के बल पर आत्मनिर्भर बनें। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने कहा कि आरसेटी जिले के ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक मजबूत मंच साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेकर लाभार्थी न केवल खुद को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त स्वत: रोजगार धनंजय सिंह ने स्वरोजगार को सामाजिक और आर्थिक उन्नति की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से क्षेत्रीय पलायन की समस्या पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव है। कार्यक्रम में इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख कृष्ण चंद्र साहू एवं एलडीएम जितेंद्र कुमार मसंद ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य अरविंद मिश्रा ने किया, जबकि संस्थान की निदेशक रीती कुमारी ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षणार्थियों का आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।