{"_id":"131-67348","slug":"Bahraich-67348-131","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्यूशन के लालच में शिक्षक ने उधेड़ दी पीठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्यूशन के लालच में शिक्षक ने उधेड़ दी पीठ
Bahraich
Updated Fri, 27 Sep 2013 05:37 AM IST
विज्ञापन

Trending Videos
नानपारा (बहराइच)। कक्षा आठ के छात्र ने ट्यूशन पढ़ने से इन्कार किया तो शिक्षक ने उसे बेरहमी से पीट दिया। घर पहुंचते ही छात्र फफक पड़ा। उसके शरीर पर चोट के निशान देख मां सकते में आ गई। देर शाम बेटे को लेकर मां कोतवाली पहुंची। पुलिस ने किशोर का मेडिकल परीक्षण कराया तो सात जगह चोट के निशान मिले हैं। गुरुवार को मां की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले बुधवार को स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने कक्षा 10 के एक छात्र को इतना पीटा था कि वह एक घंटे तक बेहोश रहा। मामला सेंट पीटर इंटर कॉलेज से जुड़ा हुआ है।
कोतवाली नानपारा के मोहल्ला जुबलीगंज निवासी मुक्तेश्वर पोद्यार नवाबगंज राजकीय इंटर कॉलेज में प्राचार्य हैं। मुक्तेश्वर का बेटा रजत पोद्यार (14) नानपारा के सेंट पीटर इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है। गुरुवार सुबह रजत स्कूल गया। वहां दोपहर में गणित के शिक्षक आनंद श्रीवास्तव ने रजत से अपने पास ट्यूशन पढ़ने को कहा। रजत ने ट्यूशन पढ़ने से इन्कार किया तो शिक्षक आग-बबूला हो गया। उसने पास में पड़े डंडे से रजत की बेरहमी से पिटाई कर दी। रजत चीखता रहा लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया। छुट्टी होने केे बाद उसे स्कूल से छोड़ा गया। रजत घर पहुंचा तो मां विनीता को पूरा हाल बताकर फफक पड़ा। परेशान मां नेे विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क साधा लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस पर वह बेटे को लेकर कोतवाली पहुंच गईं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी तो कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कपिल मुनि सिंह ने छात्र को सीएचसी भेजकर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। शरीर पर सात जगह चोट के निशान हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मां विनीता की तहरीर पर सेंट पीटर इंटर कॉलेज के गणित के शिक्षक आनंद श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रजत ने बताया कि 25 सितंबर को एक दूसरे शिक्षक ने कक्षा 10 के छात्र महिया रब्बानी को इतना पीटा था कि वह बेहोश हो गया था। आननफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां एक घंटे बाद उसे होश आ सका। जानकारी करने पर पता चला कि महिया, मोहल्ला किला निवासी शरिक रब्बानी का पुत्र है।
शरिक ने यह स्वीकार किया कि स्कूल के एक शिक्षक ने उनके पुत्र की पिटाई की थी लेकिन आरोपी शिक्षक ने माफी मांग ली, जिस पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर कार्लोस टोपो से बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली नानपारा के मोहल्ला जुबलीगंज निवासी मुक्तेश्वर पोद्यार नवाबगंज राजकीय इंटर कॉलेज में प्राचार्य हैं। मुक्तेश्वर का बेटा रजत पोद्यार (14) नानपारा के सेंट पीटर इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है। गुरुवार सुबह रजत स्कूल गया। वहां दोपहर में गणित के शिक्षक आनंद श्रीवास्तव ने रजत से अपने पास ट्यूशन पढ़ने को कहा। रजत ने ट्यूशन पढ़ने से इन्कार किया तो शिक्षक आग-बबूला हो गया। उसने पास में पड़े डंडे से रजत की बेरहमी से पिटाई कर दी। रजत चीखता रहा लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया। छुट्टी होने केे बाद उसे स्कूल से छोड़ा गया। रजत घर पहुंचा तो मां विनीता को पूरा हाल बताकर फफक पड़ा। परेशान मां नेे विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क साधा लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस पर वह बेटे को लेकर कोतवाली पहुंच गईं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी तो कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कपिल मुनि सिंह ने छात्र को सीएचसी भेजकर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। शरीर पर सात जगह चोट के निशान हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मां विनीता की तहरीर पर सेंट पीटर इंटर कॉलेज के गणित के शिक्षक आनंद श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रजत ने बताया कि 25 सितंबर को एक दूसरे शिक्षक ने कक्षा 10 के छात्र महिया रब्बानी को इतना पीटा था कि वह बेहोश हो गया था। आननफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां एक घंटे बाद उसे होश आ सका। जानकारी करने पर पता चला कि महिया, मोहल्ला किला निवासी शरिक रब्बानी का पुत्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शरिक ने यह स्वीकार किया कि स्कूल के एक शिक्षक ने उनके पुत्र की पिटाई की थी लेकिन आरोपी शिक्षक ने माफी मांग ली, जिस पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर कार्लोस टोपो से बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।