{"_id":"681cfa2a2be790e82e086fbd","slug":"angry-at-eating-thari-in-laws-beat-the-married-woman-to-death-bahraich-news-c-98-1-slko1011-130261-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: तहरी खाने से नाराज ससुराली जनों ने विवाहिता को पीट कर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: तहरी खाने से नाराज ससुराली जनों ने विवाहिता को पीट कर मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 May 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

मोतीपुर के जालिमनगर में महिला की मौत के बाद बिलखते परिजन।

Trending Videos
बहराइच। ग्राम पंचायत जालिमनगर में बुधवार की रात एक पति ने परिवार के साथ मिलकर संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। पति ने अपनी पत्नी को मात्र तहरी खाने को लेकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। वहीं उसके शरीर पर जगह-जगह गंभीर घाव बन गए। मृतका की मां की तहरीर पर मोतीपुर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लखीमपुर जिले के ईसानगर क्षेत्र के दुर्गापुरवा निवासी सुशीला देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ममता सिंह (25) का विवाह पांच साल पूर्व मोतीपुर क्षेत्र के जालिमनगर निवासी मयंकर सिंह के साथ किया था। बताया कि शादी के बाद से पति व ससुराली जन दहेज में नकदी की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर छोटी-छोटी बात का मुद्दा बनाकर उसे पीटते थे। सुशीला ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात बेटी ममता ने तहरी खा ली थी। इससे नाराज पति मयंकर सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
शरीर पर बने गहरे घाव
पति ने परिजनों के साथ ममता की इतनी बेहरहमी से पिटाई करी कि उसके शरीर, पैर व हाथ पर गहरे नीले दाग बन गए। ममता के साथ की गई क्रूरता पर मोतीपुर पुलिस ने पति मंयकर सिंह, ससुर इंदल सिंह, सास पुष्पा सिंह, ननद रोमल सिंह व डिल्ला सिंह के खिलाफ महिला क्रूरता, दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में केस दर्ज किया है।
मृतका की मां सुशीला देवी की तहरीर पर पति, सास-ससुर समेत पांच पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। -हर्षिता तिवारी, सीओ मिहींपुरवा
विज्ञापन
Trending Videos
लखीमपुर जिले के ईसानगर क्षेत्र के दुर्गापुरवा निवासी सुशीला देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ममता सिंह (25) का विवाह पांच साल पूर्व मोतीपुर क्षेत्र के जालिमनगर निवासी मयंकर सिंह के साथ किया था। बताया कि शादी के बाद से पति व ससुराली जन दहेज में नकदी की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर छोटी-छोटी बात का मुद्दा बनाकर उसे पीटते थे। सुशीला ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात बेटी ममता ने तहरी खा ली थी। इससे नाराज पति मयंकर सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शरीर पर बने गहरे घाव
पति ने परिजनों के साथ ममता की इतनी बेहरहमी से पिटाई करी कि उसके शरीर, पैर व हाथ पर गहरे नीले दाग बन गए। ममता के साथ की गई क्रूरता पर मोतीपुर पुलिस ने पति मंयकर सिंह, ससुर इंदल सिंह, सास पुष्पा सिंह, ननद रोमल सिंह व डिल्ला सिंह के खिलाफ महिला क्रूरता, दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में केस दर्ज किया है।
मृतका की मां सुशीला देवी की तहरीर पर पति, सास-ससुर समेत पांच पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। -हर्षिता तिवारी, सीओ मिहींपुरवा