{"_id":"64480fe03b95ab7627049f3b","slug":"archita-in-intermediate-and-ashwani-topper-in-high-school-bahraich-news-c-13-1-200376-2023-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: इंटरमीडिएट में अर्चिता व हाईस्कूल में अश्वनी अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: इंटरमीडिएट में अर्चिता व हाईस्कूल में अश्वनी अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 25 Apr 2023 11:07 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार दोपहर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। परिणाम देखते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल में सराय मेहराबाद के डॉ. आरएमएलबीएसएस स्कूल के अश्वनी कुमार वर्मा 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रहे।
इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की अर्चिता यज्ञसैनी 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में शीर्ष स्थान पर रहीं। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करते हुए अपना व माता-पिता का नाम रोशन किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परिणाम पर नजरें जमाए छात्र-छात्राएं रिजल्ट घोषित होने पर खुशी से झूम उठे। बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर जमकर खुशी का इजहार किया। सभी मेधावियों को स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार जिले के 67,098 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल में 38,644 व इंटरमीडिएट में 26,454 परीक्षार्थी शामिल रहे। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में इस बार हाईस्कूल में 600 में 580 अंक लाकर अश्विनी वर्मा ने टॉप किया।
579 अंक पाकर बाल शिक्षा निकेतन की अवंतिका सिंह व जगतराम प्रेमा देवी इंटर कॉलेज की रिया यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। सरस्वती विद्या मंदिर के शिवांश पांडेय, सरदार पटेल इंटर कॉलेज के दिव्यांश पाठक व एस प्रसाद कॉलेज सेमरहना के आकाश कुशवाहा 576 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज लखैयाकला के छात्र रूपेश गुप्ता 600 में 576 अंक, एमबी विद्यापीठ कैलाश नगर के छात्र आशुतोष धनगर ने 575, मां पार्वती देवी इंटर कॉलेज बरदहा शिवपुर के छात्र आदित्य विक्रम मिश्रा व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगापुर की छात्रा आकृति पाठक ने भी 575 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप टेन मेधावियों में अपना नाम दर्ज कराया।
इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा अर्चिता यज्ञ सैनी ने 500 में 478 अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा की आंचल कुमारी, खुशी मदेशिया व सिटी मॉटेसरी स्कूल की इरतिका फातिमा व एमबी विद्यापीठ के सचिन गौतम 469 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
बाल शिक्षा निकेतन की शुभी श्रीवास्तव ने 466 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। श्री आरडी बाजपेई इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका मिश्रा, सैनिक इंस्टीट्यूट इंटर कॉलेज के छात्र अर्पित भारती, सीएचएलटीएस डीपीआईसी मुसल्लमपुुर की छात्रा माही सिंह व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति श्रीवास्तव ने 500 में 463 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया।
विज्ञापन
Trending Videos
इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की अर्चिता यज्ञसैनी 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में शीर्ष स्थान पर रहीं। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करते हुए अपना व माता-पिता का नाम रोशन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परिणाम पर नजरें जमाए छात्र-छात्राएं रिजल्ट घोषित होने पर खुशी से झूम उठे। बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर जमकर खुशी का इजहार किया। सभी मेधावियों को स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार जिले के 67,098 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल में 38,644 व इंटरमीडिएट में 26,454 परीक्षार्थी शामिल रहे। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में इस बार हाईस्कूल में 600 में 580 अंक लाकर अश्विनी वर्मा ने टॉप किया।
579 अंक पाकर बाल शिक्षा निकेतन की अवंतिका सिंह व जगतराम प्रेमा देवी इंटर कॉलेज की रिया यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। सरस्वती विद्या मंदिर के शिवांश पांडेय, सरदार पटेल इंटर कॉलेज के दिव्यांश पाठक व एस प्रसाद कॉलेज सेमरहना के आकाश कुशवाहा 576 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज लखैयाकला के छात्र रूपेश गुप्ता 600 में 576 अंक, एमबी विद्यापीठ कैलाश नगर के छात्र आशुतोष धनगर ने 575, मां पार्वती देवी इंटर कॉलेज बरदहा शिवपुर के छात्र आदित्य विक्रम मिश्रा व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगापुर की छात्रा आकृति पाठक ने भी 575 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप टेन मेधावियों में अपना नाम दर्ज कराया।
इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा अर्चिता यज्ञ सैनी ने 500 में 478 अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा की आंचल कुमारी, खुशी मदेशिया व सिटी मॉटेसरी स्कूल की इरतिका फातिमा व एमबी विद्यापीठ के सचिन गौतम 469 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
बाल शिक्षा निकेतन की शुभी श्रीवास्तव ने 466 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। श्री आरडी बाजपेई इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका मिश्रा, सैनिक इंस्टीट्यूट इंटर कॉलेज के छात्र अर्पित भारती, सीएचएलटीएस डीपीआईसी मुसल्लमपुुर की छात्रा माही सिंह व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति श्रीवास्तव ने 500 में 463 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया।