{"_id":"62f1541b64a86071f118ced5","slug":"bahraich-bahraich-news-lko6432829189","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fraud: ओएलएक्स पर जेनरेटर बुक कराना महंगा पड़ा, व्यापारी ने सवा दो लाख रुपये लेकर फोन स्विच ऑफ किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fraud: ओएलएक्स पर जेनरेटर बुक कराना महंगा पड़ा, व्यापारी ने सवा दो लाख रुपये लेकर फोन स्विच ऑफ किया
संवाद न्यूज़ एजेंसी, बहराइच
Published by: लखनऊ ब्यूरो
Updated Tue, 09 Aug 2022 06:23 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच में ओएलएक्स पर जेनरेटर खरीदना एक युवक को भारी पड़ गया। व्यापारी ने उससे सवा दो लाख रुपये लिए और गायब हो गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओएलएक्स पर सर्च कर जेनरेटर की बुकिंग कराना शहर के एक युवक को महंगा पड़ गया। जेनरेटर खरीदने के लिए युवक को मौके पर बुलाया गया। औपचारिकता के साथ चेक के माध्यम से सवा दो लाख रुपए ले लिए गए। जब जेनरेटर देने की बारी आई तो व्यापारी ने टालमटोल शुरू कर दी और अब मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। तंग आकर युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Trending Videos
शिकायत कर्ता आजम खान निवासी जोसियापुरा कोतवालीनगर ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर जाकर अपने प्रतिष्ठान के लिए सवा दो लाख की कीमत का 20 केवीए का जनरेटर बुक कराया था। इस दौरान आदिल नाम के शख्स ने फोन कर जेनरेटर दिखाने के लिए लखनऊ बुलाया और गारंटी-वारंटी आदि की भी बात की। एक-एक कर चेक के माध्यम से पूरा पैसा वसूल कर लिया। जब जेनरेटर देने की बारी आई तो नहीं दिया। इधर-इधर के बहाने बनाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब उससे पैसे वापसी की बात की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पहले इस प्रकरण की शिकायत थाने में की गई। जब थाने में सुनवाई नहीं हुई तो एसपी से शिकायत की गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है।