{"_id":"68b02af4cfdf82cb2f037d1b","slug":"bahraich-mini-bank-operator-absconded-after-embezzling-money-from-more-than-a-hundred-account-holders-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सौ से अधिक खाताधारकों की रकम हड़पकर मिनी बैंक संचालिका फरार, चक्कर लगाते रहे लोग, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सौ से अधिक खाताधारकों की रकम हड़पकर मिनी बैंक संचालिका फरार, चक्कर लगाते रहे लोग, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 28 Aug 2025 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार
मिनी बैंक दो महीने से बंद पड़ा है। सौ से अधिक खातों से रकम गायब हो गई है। पीड़ित खाताधारक थाना और बैंक के चक्कर लगाते रहे। मामले में पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।

- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा में बड़े गबन का खुलासा हुआ है। मिनी बैंक संचालिका सौ से अधिक खाता धारकों का लाखों रुपये लेकर फरार हो गई है। दो माह से मिनी बैंक पर ताला लटक रहा है। इस बीच पीड़ित उपभोक्ता थाना और गिरिजापुरी मुख्य बैंक के चक्कर लगाते रहे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को फरार संचालिका के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Trending Videos
भारतीय स्टेट बैंक गिरिजापुरी मुख्य बैंक शाखा की मिनी शाखा बिछिया बाजार में स्थित है। मिनी बैंक शाखा का संचालन सरिता गुप्ता पत्नी सरोज गुप्ता कर रही थीं। क्षेत्रीय खाताधारकों ने पुलिस को बताया कि दो महीने से बिछिया बाजार के मिनी स्टेट बैंक की शाखा पर ताला लटक रहा है। मिनी बैंक में बर्दिया, आंबा, विशुनापुर, फकीरपुरी, बिछिया, रमपुरवा, जमुनिहा, विशुनताड़ा, नई बस्ती सहित कई गांवों के ग्रामीणों के खाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - संभल में घटी 30% हिंदू आबादी: कब-कब हुए दंगे; 450 पन्नों में दर्ज पूरा इतिहास; आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें - उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय को लेकर बड़ी खबर, एक नहीं...अब तीन किमी के अंदर होगा स्कूलों का विलय
कारीकोट के राजाराम ताड़ा गांव निवासी नीरज कुमार समेत कई ग्रामीणों ने सुजौली थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि मिनी बैंक में सौ से अधिक ग्रामीणों के खाते हैं। खेती, किसानी और दिहाड़ी से होने वाली बचत का पैसा सभी बैंक में जमा करते थे। पीड़ितों ने बताया कि वह सभी दो माह से अपनी जरूरत के लिए पैसा निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मिनी बैंक का ताला नहीं खुल रहा।
इस मामले में पीड़ितों ने पहले भी कई बार एसबीआई की गिरिजापुरी मुख्य शाखा और थाना सुजौली पुलिस को जानकारी दी थी। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित ग्रामीणों की तहरीर पर बिछिया मिनी स्टेट बैंक शाखा की संचालिका सरिता गुप्ता के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल संचालिका फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उन्होने कहा कि कितनी धनराशि का गबन हुआ है, इसका अभी पता नहीं चल सका है।