{"_id":"681cfb382d0bad1fc30e52f4","slug":"dharti-aaba-yojana-changed-the-picture-of-tribal-families-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-130300-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: धरती आबा योजना ने बदली जनजातीय परिवारों की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: धरती आबा योजना ने बदली जनजातीय परिवारों की तस्वीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 May 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

जनजातीय बहुल गांव बर्दिया में विभागीय कार्यक्रम में उपस्थित जनजातीय युवक।

Trending Videos
बहराइच। जिले के मिहींपुरवा विकासखंड के जनजातीय बहुल ग्राम पंचायत बर्दिया, फकीरपुरी और विशुनापुरी में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की इस योजना के तहत नवंबर माह में इन तीन गांवों का चयन किया गया था। इसके बाद डीएम मोनिका रानी ने संबंधित विभागों को व्यापक निर्देश जारी कर जनजातीय परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की पहल शुरू की।
समाज कल्याण अधिकारी देवव्रत शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने पांच ट्राईसाइकिल वितरित कीं और तीन लंबित पेंशनों की केवाईसी कराई। प्रोबेशन विभाग ने पांच नई पेंशन स्वीकृत कीं, जबकि 16 लोगों की रुकी हुई पेंशन शुरू करवाई गई। सिंचाई विभाग ने सात किसानों का पंजीकरण किया। खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड और यूनिट वृद्धि के माध्यम से 23 लोगों को लाभान्वित किया। समाज कल्याण विभाग ने 15 लोगों को नई पेंशन और 36 की लंबित पेंशन की प्रक्रिया पूरी कराई।
महिलाओं व बच्चों पर भी विशेष ध्यान
बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तीन थारू जनजाति महिलाओं की गोद भराई कराई गई, जबकि छह माह के दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया।
आयुष्मान योजना का लाभ
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में 60 मरीजों की ओपीडी की गई और 148 लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए। समाज कल्याण विभाग ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनवाए।
विज्ञापन
Trending Videos
समाज कल्याण अधिकारी देवव्रत शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने पांच ट्राईसाइकिल वितरित कीं और तीन लंबित पेंशनों की केवाईसी कराई। प्रोबेशन विभाग ने पांच नई पेंशन स्वीकृत कीं, जबकि 16 लोगों की रुकी हुई पेंशन शुरू करवाई गई। सिंचाई विभाग ने सात किसानों का पंजीकरण किया। खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड और यूनिट वृद्धि के माध्यम से 23 लोगों को लाभान्वित किया। समाज कल्याण विभाग ने 15 लोगों को नई पेंशन और 36 की लंबित पेंशन की प्रक्रिया पूरी कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं व बच्चों पर भी विशेष ध्यान
बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तीन थारू जनजाति महिलाओं की गोद भराई कराई गई, जबकि छह माह के दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया।
आयुष्मान योजना का लाभ
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में 60 मरीजों की ओपीडी की गई और 148 लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए। समाज कल्याण विभाग ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनवाए।