{"_id":"5824b2a64f1c1bf67eb3a3cb","slug":"electricity-bill","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज रात 12 बजे तक पुराने नोटों से जमा होंगे बिजली बिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज रात 12 बजे तक पुराने नोटों से जमा होंगे बिजली बिल
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 10 Nov 2016 11:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत विभाग ने पुराने नोटों से उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा कराने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता 11 नवंबर को रात 12 बजे तक उपकेद्रों पर पुराने नोटों के माध्यम से अपने बिल जमा कर सकते है। विद्युत वितरण केंद्र के एक्सईएन आरिफ अहमद ने बताया कि शासन के निर्देश पर विभाग ने उपभोक्ताओं के बिजली का बिल पांच सौ व एक हजार के पुराने नोटों से जमा कराने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्रों के अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि 11 नवंबर रात 8 बजे तक अपने-अपने उपकेंद्रों को खोलकर बिजली का बिल जमा कराएं। एसडीओ नगर मोहित दीक्षित ने बताया कि नगर क्षेत्र में रात 12 बजे तक बिजली बिल जमा कराया जायेगा।
उन्होंने शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से भी अपने-अपने बकाया बिल की धनराशि पुराने नोटों से 11 नवंबर रात 12 बजे तक संबंधित उपकेंद्रों पर जमा करा सकतें हैं। एसडीओ दीक्षित ने बताया कि नगर क्षेत्र स्थित अस्पताल चौराहा, सिविल लांइस, घंटाघर और दरगाह के उपकेंद्रों पर पांच सौ व एक हजार के पुराने नोटों से बकाया बिल जमा कर सकते हैं। इसके अलावा सिविल लाइन स्थित मोबाइल वाहन पर भी बिजली बिल के भुगतान की सुविधा रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों के उपकेंद्रों के अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि 11 नवंबर रात 8 बजे तक अपने-अपने उपकेंद्रों को खोलकर बिजली का बिल जमा कराएं। एसडीओ नगर मोहित दीक्षित ने बताया कि नगर क्षेत्र में रात 12 बजे तक बिजली बिल जमा कराया जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से भी अपने-अपने बकाया बिल की धनराशि पुराने नोटों से 11 नवंबर रात 12 बजे तक संबंधित उपकेंद्रों पर जमा करा सकतें हैं। एसडीओ दीक्षित ने बताया कि नगर क्षेत्र स्थित अस्पताल चौराहा, सिविल लांइस, घंटाघर और दरगाह के उपकेंद्रों पर पांच सौ व एक हजार के पुराने नोटों से बकाया बिल जमा कर सकते हैं। इसके अलावा सिविल लाइन स्थित मोबाइल वाहन पर भी बिजली बिल के भुगतान की सुविधा रहेगी।