सब्सक्राइब करें

नाव हादसा: 'आंखिन के सामने बहि गे नाती-नातिन...', आपबीती बताते हुए फफक पड़ीं सोनापति; तस्वीरों में भयावह मंजर

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Thu, 30 Oct 2025 01:59 PM IST
सार

नाव पलटने के बाद किसी तरह बाहर निकलीं सोनापति ने बहराइच नाव हादसे की आंखों देखी बताई। उन्होंने कहा कि 'हमरी आंखिन के सामने नाती-नातिन बहि गे, हम कुछ न कई पावा। दरअसल, उनके कई रिश्तेदार अभी भी लापता हैं। इनमें दो बच्चे हैं। यह कहते हुए वह फफक पड़ीं। आगे तस्वीरों में देखें हादसे का पूरा हाल...

विज्ञापन
Grandchildren swept away before our eyes Sonapati breaks down she recounts her ordeal horrific photos
बहराइच में नाव हादसा। - फोटो : अमर उजाला

'हम नाविक से कहित रहेन अधेंर होत है, जल्दी चलो भैया। लेकिन हमार बात कोऊ नहीं सुना। अंधेरे मा नाव लइके चले। पानी मा एक बड़ा पेड़ पड़ा रहै। बस नाव पलटि गे। हम तो बचि गएन, हमार पांच साल की नातिन और दो नाती आंखिन के सामने बहि गे।'  



यह कहते हुए अस्पताल में भर्ती सोनापति का गला रुंध गया। जैसे-जैसे वो नाव हादसे की आंखों देखी बता रही थीं। शब्द जैसे उनके गले से बाहर आने की बजाय अंदर ही धंसते चले जा रहे थे। किसी तरह उन्होंने हादसे के बारे में कुछ जानकारी दी। इसके बाद शांत होकर लेट गईं और नाती-नातिन के ना मिलने के गम में डूब गईं। 

Grandchildren swept away before our eyes Sonapati breaks down she recounts her ordeal horrific photos
घाट पर बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दरअसल, बुधवार की देर शाम बहराइच के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि, 13 लोग तैरकर बाहर निकल आए। मासूम बच्ची कोमल (5) पुत्री पंचम समेत आठ लोग अभी भी लापता हैं। गुरुवार को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और एसएसबी की टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Grandchildren swept away before our eyes Sonapati breaks down she recounts her ordeal horrific photos
हादसे वाले स्थान पर लोगों की भीड़। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लापता लोगों में भरथापुर निवासी दो नाव चालक मिहीलाल (40) पुत्र पुतई, शिवनंदन (50) पुत्र शालिक राम, कोमल (5) पुत्री पंचम निवासी मटेरा के दाड़े पुरवा, सुमन देवी (28) पत्नी प्रमोद, इनकी बेटी सुहानी (5) पुत्री प्रमोद, निवासी भरतपुर, ओमप्रकाश (30), इसका छोटा भाई मीनू (5) पुत्रगण घनश्याम, निवासी गिलौला, श्रावस्ती, और शिवम (11) पुत्र रामनरेश शामिल हैं।
 
Grandchildren swept away before our eyes Sonapati breaks down she recounts her ordeal horrific photos
हादसे का हाल बतातीं सोनापति। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बताया गया कि कोमल अपने मामा नरेश के साथ नानी सोनापति के घर आ रही थी। तीनों लोग नाव में सवार थे। नानी और मामा बचकर निकल गए। लेकिन, मासूम कोमल बह गई।
 
विज्ञापन
Grandchildren swept away before our eyes Sonapati breaks down she recounts her ordeal horrific photos
लापता नाविक मिहीलाल और शिवनंदन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसी तरह ओमप्रकाश और मीनू अपनी दादी रामजेई (65) पत्नी मटरुलाल के साथ उनकी बहन सोनापति निवासी भरथापुर के घर जा रही थीं। हादसे में दादी की मौत हो गई। जबकि, दोनों नाती लापता हैं।  
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed