{"_id":"6956c8f6bf17101d180e9cf2","slug":"ninth-wolf-killed-in-bhirgu-village-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142154-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: भिरगू पुरवा में नौवां भेड़िया ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: भिरगू पुरवा में नौवां भेड़िया ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। भिरगू पुरवा गांव में बृहस्पतिवार देर शाम वन विभाग ने नौवें भेड़िये को मार गिराया। काफी दिनों से भेड़िये की मौजूदगी से दहशत में रहे ग्रामीणों ने इसके मारे जाने के बाद राहत की सांस ली है। लोकेशन मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पकड़ में न आने पर अंततः सरयू के कछार क्षेत्र में भेड़िये को गोली मारनी पड़ी।
स्थानांतरित होकर बहराइच पहुंचे डीएफओ सुंदरेशा ने बृहस्पतिवार देर रात विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैसरगंज रेंज की मंझारा तौकली ग्राम पंचायत के भिरगू पुरवा गांव से भेड़िया दिखने की सूचना शाम को कॉम्बिंग टीम को मिली थी। सूचना के बाद टीम ने गांव से करीब चार किलोमीटर अंदर कछार क्षेत्र में जाल बिछाकर भेड़िये को पकड़ने की कोशिश की।
ड्रोन के जरिये लगातार निगरानी की गई, लेकिन जाल में फंसने के बाद भेड़िया भाग निकला। काफी देर तक पीछा करने के बाद शूटरों ने घेराबंदी कर भेड़िये को मार गिराया। बाद में उसका शव सरयू के कछार से रात में बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को रेंज कार्यालय भेज दिया गया है।
Trending Videos
स्थानांतरित होकर बहराइच पहुंचे डीएफओ सुंदरेशा ने बृहस्पतिवार देर रात विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैसरगंज रेंज की मंझारा तौकली ग्राम पंचायत के भिरगू पुरवा गांव से भेड़िया दिखने की सूचना शाम को कॉम्बिंग टीम को मिली थी। सूचना के बाद टीम ने गांव से करीब चार किलोमीटर अंदर कछार क्षेत्र में जाल बिछाकर भेड़िये को पकड़ने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रोन के जरिये लगातार निगरानी की गई, लेकिन जाल में फंसने के बाद भेड़िया भाग निकला। काफी देर तक पीछा करने के बाद शूटरों ने घेराबंदी कर भेड़िये को मार गिराया। बाद में उसका शव सरयू के कछार से रात में बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को रेंज कार्यालय भेज दिया गया है।
