{"_id":"6957a0f79fab565f4006ddda","slug":"bahraich-leopard-strayed-from-the-forest-and-reached-the-populated-area-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: जंगल से भटक कर आबादी में पहुंचा तेंदुआ, सात घंटे पेड़ पर बैठा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: जंगल से भटक कर आबादी में पहुंचा तेंदुआ, सात घंटे पेड़ पर बैठा रहा
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच में जंगल से भटककर एक तेंदुआ बस्ती की तरफ चला आया। जहां हांका लगाने पर तेंदुआ डरकर पेड़ पर चढ़ गया और करीब सात घंटे तक ऊंची टहनी पर बैठा रहा।
पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के सरयू नदी की कछार में बसे पहलीपुरवा टेपरा गांव में बृहस्पतिवार शाम को जंगल से भटक कर एक तेंदुआ आबादी में पहुंच गया। तेंदुआ अचानक गांव में दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों के शोर-शराबे और हांका लगाने से घबराया तेंदुआ गांव के किनारे स्थित एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया, जहां वह करीब सात घंटे तक बैठा रहा।
Trending Videos
तेंदुआ के पेड़ पर चढ़ते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे वह और अधिक डर गया और पेड़ के ऊपरी हिस्से में जा बैठा। मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग और एसटीपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन कर्मियों ने तेंदुए की लगातार निगरानी शुरू की। हालांकि भीड़ और हलचल के कारण तेंदुआ देर तक पेड़ से नहीं उतरा। इसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की, जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे। माहौल शांत होने पर वन कर्मियों ने पूरी सतर्कता के साथ निगरानी जारी रखी।
करीब सात घंटे बाद रात 11 बजे के आसपास तेंदुआ स्वयं पेड़ से उतर कर सुरक्षित रूप से जंगल की ओर चला गया। वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि तेंदुआ शावक था और भीड़ से घबराकर पेड़ पर चढ़ गया था। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कभी वन्यजीव आबादी क्षेत्र में दिखाई दे तो शोर-शराबा न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
