{"_id":"6951890ce7c7c164480bf102","slug":"one-killed-two-injured-in-road-accidents-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-141911-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फखरपुर/चित्तौरा। सड़क हादसों में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसे फखरपुर और कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लखनऊ–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलूकपुर मारौचा चौराहे के पास शनिवार देर रात पैदल सड़क पार कर रहे लोधनपुरवा बुबकापुर निवासी गोविंद लोध (35) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। पुलिस ने गोविंद के परिजनों को जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
उधर, गोंडा–बहराइच मार्ग पर कोतवाली देहात इलाके में नगरौर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कौड़िया निवासी राजेश और प्रभात घायल हो गए। दोनों को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया।
Trending Videos
लखनऊ–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलूकपुर मारौचा चौराहे के पास शनिवार देर रात पैदल सड़क पार कर रहे लोधनपुरवा बुबकापुर निवासी गोविंद लोध (35) को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। पुलिस ने गोविंद के परिजनों को जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, गोंडा–बहराइच मार्ग पर कोतवाली देहात इलाके में नगरौर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कौड़िया निवासी राजेश और प्रभात घायल हो गए। दोनों को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया।
