सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Prime Minister's birthday celebrated as Seva Sankalp Pakhwada

Bahraich News: सेवा संकल्प पखवाड़ा के रूप में मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Thu, 18 Sep 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
Prime Minister's birthday celebrated as Seva Sankalp Pakhwada
रुपईडीहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर केक काटते कार्यकर्ता।   -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार को जिले भर में सेवा संकल्प पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक विभिन्न सामाजिक और सेवा कार्यों के तहत जारी रहेगा। पहले दिन कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान, स्वच्छता, फल वितरण और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए।
loader



सुबह से ही भाजपा कार्यालय से लेकर कॉलेज, अस्पताल और धार्मिक स्थलों तक पार्टी कार्यकर्ताओं की हलचल दिखी। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने बताया कि मंडल से लेकर बूथ स्तर तक स्वच्छता और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। किसान पीजी कॉलेज में प्रदर्शनी लगाई गई, जहां प्रदेश महामंत्री संजय राय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन



नानपारा में सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर विधायक रामनिवास वर्मा और अधीक्षक चंद्रभान राम आदि मौजूद रहे। रिसिया सीएचसी पर आयोजित चिकित्सा शिविर में मरीजों को आयुष्मान कार्ड और फल भी वितरित किए गए।

अस्पताल परिसर में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। रुपईडीहा में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल बांटे। बौंडी में कैलाशपुरी माता मंदिर परिसर की सफाई की गई। वहीं, चरदा सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई।

हुजूरपुर में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान मंदिर परिसर की सफाई कर जनता की सेवा के संकल्प को दोहराया। उधर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने श्रीदेवी गुल्लावीर मंदिर में हवन-पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।

सांसद डॉ. आनंद गोंड और पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल मुख्य अतिथि रहे। जिले भर में आयोजित इन कार्यक्रमों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा कार्यों को प्रधानमंत्री को समर्पित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed