{"_id":"681cfa86d048ae75d4011544","slug":"the-crocodile-dragged-the-boy-into-the-river-and-made-him-its-prey-bahraich-news-c-98-1-slko1011-130275-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: बालक को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, बनाया निवाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: बालक को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, बनाया निवाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 May 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
तेजवापुर (बहराइच)। बौंडी क्षेत्र के सिलौटा गांव निवासी बालक को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया और निवाला बना लिया। बालक की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
ग्राम पंचायत सिलौटा निवासी रवि (09) बुधवार की शाम सरयू की कछार स्थित खेत से सब्जी तोड़ने गया था। वहां लौटते समय वह नदी के पास नित्यक्रिया के लिए चला गया। इस दौरान मगरमच्छ उसे खींच कर पानी में ले गया और निवाला बना लिया। पिता ननके ने बताया कि रवि की चीख सुन दौड़े ग्रामीणों ने जाल डालकर रवि को बचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी टीएन मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रवि को जाल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर से रवि के घर में कोहराम मच गया। मां ननकई, भाई रजनीश, मोहित व बहन वंदना, अर्चना व रीना का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि मौके पर तहसीलदार गए थे और जांच की है। वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि वनकर्मियों की टीम मौके पहुंची है और जांच की है। मगरमच्छ को पकड़वाया जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप, कई बार दी थी मगरमच्छ की सूचना
बालक की मौत के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेंजर को कई बार मगरमच्छ होने की जानकारी दी गई, लेकिन वह सिर्फ आश्वासन देते रहे और लापरवाह बने रहे। इसके चलते बालक की मौत हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्राम पंचायत सिलौटा निवासी रवि (09) बुधवार की शाम सरयू की कछार स्थित खेत से सब्जी तोड़ने गया था। वहां लौटते समय वह नदी के पास नित्यक्रिया के लिए चला गया। इस दौरान मगरमच्छ उसे खींच कर पानी में ले गया और निवाला बना लिया। पिता ननके ने बताया कि रवि की चीख सुन दौड़े ग्रामीणों ने जाल डालकर रवि को बचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी टीएन मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रवि को जाल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौत की खबर से रवि के घर में कोहराम मच गया। मां ननकई, भाई रजनीश, मोहित व बहन वंदना, अर्चना व रीना का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि मौके पर तहसीलदार गए थे और जांच की है। वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब ने बताया कि वनकर्मियों की टीम मौके पहुंची है और जांच की है। मगरमच्छ को पकड़वाया जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप, कई बार दी थी मगरमच्छ की सूचना
बालक की मौत के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेंजर को कई बार मगरमच्छ होने की जानकारी दी गई, लेकिन वह सिर्फ आश्वासन देते रहे और लापरवाह बने रहे। इसके चलते बालक की मौत हो गई।