{"_id":"686c20f7817c4ca54d073b92","slug":"the-father-who-was-facing-trial-for-kidnapping-and-murder-of-his-son-was-found-in-mumbai-bahraich-news-c-98-1-slko1011-133255-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: जिस बेटे के अपहरण व हत्या का मुकदमा झेल रहा था पिता, वो मुंबई में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: जिस बेटे के अपहरण व हत्या का मुकदमा झेल रहा था पिता, वो मुंबई में मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन

पयागपुर (बहराइच)। ग्राम पंचायत हसुआपारा निवासी नंद किशोर के अपहरण व हत्या का मुकदमा झेल रहे उसके पिता को सोमवार को पुलिस ने बड़ी राहत दी। पुलिस ने नंद किशोर को मुंबई से बरामद कर कोर्ट में पेश किया है। नंद किशोर बीते तीन वर्ष से मुंबई में नौकरी कर रहा था और यहां उसके पिता उसके अपहरण व हत्या का मुकदमा झेल रहे थे।
ग्राम पंचायत गुलवरिया निवासी नीलम का विवाह साल 2016 में हसुआपारा निवासी नंद किशोर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद पत्नी नीलम ने पति नंद किशोर व अपने सास-ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। वहीं साल 2023 में नीलम ने पति नंद किशोर को भरण पोषण का नोटिस भेजा था। इस पर नंद किशोर पत्नी नीलम के घर गुलवरिया पहुंचा और बातचीत का प्रयास किया, लेकिन पत्नी के न मानने पर वह वहीं से कहीं चला गया।
पिता ने गुमशुदगी तो पत्नी ने दर्ज कराया था अपहरण व हत्या का मुकदमा
नंदकिशोर के रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद उनके पिता रक्षाराम ने पयागपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साथ ही पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई थी। वहीं नंद किशोर की पत्नी ने अपने ससुर रक्षाराम पर ही पति के अपहरण व हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नीलम का भी मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच कर रही थी।
लूटकांड की जांच के दौरान हत्थे चढ़ा नंद किशोर
नंद किशोर के अपहरण व हत्या के मुकदमे की विवेचना कर रहे विवेचक रमेश चंद्र ने बताया कि वह चीनी व्यापारी के साथ हुए लूटकांड की विवेचना कर रहे थे। गुप्त सूचना पर वह मुंबई गए थे। इस दौरान लूटकांड के वांछितों के एक संबंधी के मौजूद होने की सूचना मिली। जब युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने नंद किशोर बताया। चूंकि नंदकिशोर के प्रकरण की भी विवेचना वही कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने तत्काल तस्दीक के लिए मुंबई में मिले नंदकिशोर की फोटो पयागपुर थाना भेजी। पुष्टि होने पर उसे दबोच लिया।
नंदकिशोर के अपहरण व हत्या प्रकरण की विवेचना जारी थी। आरोपी को मुंबई से बरामद कर न्यायालय भेज दिया गया है। -करुणाकर पांडेय, थाना प्रभारी
विज्ञापन

Trending Videos
ग्राम पंचायत गुलवरिया निवासी नीलम का विवाह साल 2016 में हसुआपारा निवासी नंद किशोर के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद पत्नी नीलम ने पति नंद किशोर व अपने सास-ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। वहीं साल 2023 में नीलम ने पति नंद किशोर को भरण पोषण का नोटिस भेजा था। इस पर नंद किशोर पत्नी नीलम के घर गुलवरिया पहुंचा और बातचीत का प्रयास किया, लेकिन पत्नी के न मानने पर वह वहीं से कहीं चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने गुमशुदगी तो पत्नी ने दर्ज कराया था अपहरण व हत्या का मुकदमा
नंदकिशोर के रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद उनके पिता रक्षाराम ने पयागपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साथ ही पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई थी। वहीं नंद किशोर की पत्नी ने अपने ससुर रक्षाराम पर ही पति के अपहरण व हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नीलम का भी मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच कर रही थी।
लूटकांड की जांच के दौरान हत्थे चढ़ा नंद किशोर
नंद किशोर के अपहरण व हत्या के मुकदमे की विवेचना कर रहे विवेचक रमेश चंद्र ने बताया कि वह चीनी व्यापारी के साथ हुए लूटकांड की विवेचना कर रहे थे। गुप्त सूचना पर वह मुंबई गए थे। इस दौरान लूटकांड के वांछितों के एक संबंधी के मौजूद होने की सूचना मिली। जब युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने नंद किशोर बताया। चूंकि नंदकिशोर के प्रकरण की भी विवेचना वही कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने तत्काल तस्दीक के लिए मुंबई में मिले नंदकिशोर की फोटो पयागपुर थाना भेजी। पुष्टि होने पर उसे दबोच लिया।
नंदकिशोर के अपहरण व हत्या प्रकरण की विवेचना जारी थी। आरोपी को मुंबई से बरामद कर न्यायालय भेज दिया गया है। -करुणाकर पांडेय, थाना प्रभारी