{"_id":"6956ca125d268fcdcb061688","slug":"tiger-seen-again-near-chanaini-village-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-142132-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: चनैनी गांव के निकट फिर दिखा बाघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: चनैनी गांव के निकट फिर दिखा बाघ
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:55 AM IST
विज्ञापन
नवाबगंज के चनैनी गांव में बाघ की दहशत के बीच लाठी-डंडा लेकर हांका लगाते ग्रामीण। -संवाद
विज्ञापन
नवाबगंज। एक सप्ताह बाद बृहस्पतिवार को फिर चनैनी गांव के पास बाघ की चहलकदमी दिखी। इस पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ हांका लगाकर व गोला दाग कर बाघ को जंगल की ओर भगा दिया। ग्रामीण अभी भी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं।
नवाबगंज के चनैनी गांव में बाघ ने पांच दिन पूर्व हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया था। तब से लोग दहशत में हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाघ दोबारा गांव के बाहर एक सागौन के बाग में महिला को दिखाई दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे अब्दुल्लागंज वन रेंज के डिप्टी रेंजर शंभूनाथ यादव, वन दरोगा शुभम सिंह, वन दरोगा मनोज तिवारी, वनरक्षक सुरेश कुमार की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हांका लगाया और गोले दागे, उसके बाद बाघ जंगल की तरफ गया।
डिप्टी रेंजर शंभूनाथ यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, बाघ कभी भी दोबारा आ सकता है। गोला दागा जा रहा है, जिससे बाघ आबादी की तरफ न आने पाए।
Trending Videos
नवाबगंज के चनैनी गांव में बाघ ने पांच दिन पूर्व हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया था। तब से लोग दहशत में हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाघ दोबारा गांव के बाहर एक सागौन के बाग में महिला को दिखाई दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे अब्दुल्लागंज वन रेंज के डिप्टी रेंजर शंभूनाथ यादव, वन दरोगा शुभम सिंह, वन दरोगा मनोज तिवारी, वनरक्षक सुरेश कुमार की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हांका लगाया और गोले दागे, उसके बाद बाघ जंगल की तरफ गया।
डिप्टी रेंजर शंभूनाथ यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, बाघ कभी भी दोबारा आ सकता है। गोला दागा जा रहा है, जिससे बाघ आबादी की तरफ न आने पाए।
