{"_id":"6973d2d50a9650b4bc032f93","slug":"treatment-will-be-smart-high-tech-opd-will-be-built-in-maharishi-valmiki-hospital-with-rs-32-crores-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143315-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: इलाज होगा स्मार्ट, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में 32 करोड़ से बनेगी हाईटेक ओपीडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: इलाज होगा स्मार्ट, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में 32 करोड़ से बनेगी हाईटेक ओपीडी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
बहराइच स्थित मेडिकल कॉलेज। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। महर्षि वाल्मीकि चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) में अब स्वास्थ्य सेवाओं का स्वरूप पूरी तरह बदलने वाला है। मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल परिसर में 32 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक, बहुमंजिला और हाईटेक ओपीडी का निर्माण किया जाएगा। इस नई ओपीडी में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञ डॉक्टर और आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे मरीजों को अलग-अलग विभागों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
विशेषज्ञ डॉक्टरों के परामर्श से लेकर सभी जांचें इसी भवन में होंगी। भीषण गर्मी में भी मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल में आरामदायक वातावरण मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से लेकर पैथोलॉजी विभाग तक की खाली भूमि को इस निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पास हो चुका है और बजट के लिए शासन को भेज दिया गया है। कॉलेज प्रशासन की योजना है कि अप्रैल माह से पहले निर्माण कार्य हर हाल में शुरू करा दिया जाए।
एक ही भवन में सभी ओपीडी और जांच सुविधाएं
इस मल्टीपरपज हाईटेक ओपीडी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां सभी विभागों के डॉक्टरों के कमरे एक ही भवन में होंगे। इससे मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग इमारतों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा, बीमारियों की जांच से लेकर रिपोर्ट मिलने तक की सारी व्यवस्था भी इसी एक स्थान पर उपलब्ध रहेगी, जिससे मरीजों का समय और भाग-दौड़ दोनों बचेंगे।
मरीजों की सुविधा का रखा जाएगा खास ध्यान
नये ओपीडी भवन में पीने के साफ पानी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था होगी। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा, डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के लिए भी आधुनिक और सुविधाजनक कक्ष तैयार किए जाएंगे।
-- -- -- -- -- --
मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
- डिजिटल पंजीकरण एवं टोकन सिस्टम,
- आधुनिक वेटिंग एरिया,
- डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड,
- ऑनलाइन रिपोर्ट जनरेशन,
- सीसीटीवी निगरानी,
- लिफ्ट और रैंप की सुविधा शामिल होगी।
-- -- -- -- -
होंगी ये प्रमुख जांचें:
- डिजिटल एक्सरे,
- अल्ट्रासाउंड,
- सीटी स्कैन,
- एमआरआई (भविष्य में विस्तार की योजना),
- आधुनिक पैथोलॉजी लैब,
- ब्लड, यूरिन, बायोकेमिस्ट्री व हार्मोन जांच,
- ईसीजी, ईको और पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Trending Videos
विशेषज्ञ डॉक्टरों के परामर्श से लेकर सभी जांचें इसी भवन में होंगी। भीषण गर्मी में भी मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल में आरामदायक वातावरण मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से लेकर पैथोलॉजी विभाग तक की खाली भूमि को इस निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पास हो चुका है और बजट के लिए शासन को भेज दिया गया है। कॉलेज प्रशासन की योजना है कि अप्रैल माह से पहले निर्माण कार्य हर हाल में शुरू करा दिया जाए।
एक ही भवन में सभी ओपीडी और जांच सुविधाएं
इस मल्टीपरपज हाईटेक ओपीडी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां सभी विभागों के डॉक्टरों के कमरे एक ही भवन में होंगे। इससे मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग इमारतों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा, बीमारियों की जांच से लेकर रिपोर्ट मिलने तक की सारी व्यवस्था भी इसी एक स्थान पर उपलब्ध रहेगी, जिससे मरीजों का समय और भाग-दौड़ दोनों बचेंगे।
मरीजों की सुविधा का रखा जाएगा खास ध्यान
नये ओपीडी भवन में पीने के साफ पानी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की व्यवस्था होगी। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा, डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के लिए भी आधुनिक और सुविधाजनक कक्ष तैयार किए जाएंगे।
मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
- डिजिटल पंजीकरण एवं टोकन सिस्टम,
- आधुनिक वेटिंग एरिया,
- डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड,
- ऑनलाइन रिपोर्ट जनरेशन,
- सीसीटीवी निगरानी,
- लिफ्ट और रैंप की सुविधा शामिल होगी।
होंगी ये प्रमुख जांचें:
- डिजिटल एक्सरे,
- अल्ट्रासाउंड,
- सीटी स्कैन,
- एमआरआई (भविष्य में विस्तार की योजना),
- आधुनिक पैथोलॉजी लैब,
- ब्लड, यूरिन, बायोकेमिस्ट्री व हार्मोन जांच,
- ईसीजी, ईको और पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
