{"_id":"64bc11de4819d2e99e04f078","slug":"trees-are-life-giving-oxygen-cylinders-bahraich-news-c-98-1-slko1011-705-2023-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: वृक्ष हैं प्राणवायु देने वाले ऑक्सीजन सिलिंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: वृक्ष हैं प्राणवायु देने वाले ऑक्सीजन सिलिंडर
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 22 Jul 2023 10:59 PM IST
विज्ञापन

बहराइच। धरा को हरा-भरा बनाने के लिए शनिवार को जिले भर में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने तेजवापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नेवादा में पौधरोपण किया। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने तेजवापुर के कटहा में पौधरोपण कर वृक्षों के संरक्षण की शपथ ली। डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट में पौधरोपण किया। वहीं इस दौरान जिले भर में विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, वन विभाग आदि के द्वारा वृहद स्तर पर पौधे लगाए गए।
तेजवापुर के नेवादा में पौधरोपण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। जैसे हम घरेलू सिलिंडर भरवाते हैं और खाना बनाते हैं और यह हमारी बेसिक जरुरत है। ठीक उसी तरह वृक्ष रुपी ऑक्सीजन सिलेंडर भी भविष्य में जीवन के लिए जरुरी हैं। ऐसे में सभी लोग वृहद स्तर पर पौधरोपण करें और इसे नियमित करने की आदत डालें।
पौधरोपण कार्यक्रम में सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, शिवा तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं कटहा में आयोजित पौधरोपण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भी लोगों को पौधों की उपयोगिता बताई और वृहद स्तर पर पौधरोपण व इसके संरक्षण की शपथ दिलाई।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब हुआ पौधरोपण
बहराइच वन प्रभाग की ओर से चकिया वन रेंज में सरयू नहर मंगल बाजार से साइफन तक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार अतिथि के रुप में मौजूद रहे। सभी ने वन क्षेत्राधिकारी चकिया प्रदीप कुमार सिंह के साथ पौधरोपण किया।
प्रदीप सिंह ने बताया कि अभियान के तहत अब तक तीन लाख इक्हत्तर हजार पौधे रोपित किए गए हैं। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर प्रदीप कुमार, राम आसरे, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। कैसरगंज के ग्राम पंचायत बदरौली में पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि लगातार कम हो रहे वृक्षों व वनों को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस दौरान गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, सुबेद वर्मा आदि मौजूद रहे। नवाबगंज के अबदुल्ला रेंज में प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह ने स्कूली बच्चों व कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया। रुपईडीहा नगर पंचायत में भारत-नेपाल सीमा स्थित नो मेंस लैंड के पास चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया। रेंजर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 10 हेक्टेयर में फैले रेलवे मैदान में 16000 पौधे रोपित किए गए हैं। इस दौरान गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, विनय राणा, मोहम्मद अरशद आदि मौजूद रहे।
कैसरगंज के कन्दैला, मीरपुर, मरोठी, देवलखा, कोनारी, डडेला, हसनामुलाई, रेवली बदरौली परसेंडी आदि स्थानों पर बीडीओ सर्वेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एडीओ कृषि प्रेम शंकर शाश्वत, सचिव अंकुर श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान असहाब अहमद आदि मौजूद रहे। पयागपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव ने पौधरोपण कर लोगों को संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान बसंत कुमार सिंह, बजरंग बहादुर शर्मा, विजय कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
तेजवापुर के ग्राम पंचायत टेड़वा बसंतापुर में अरसेटी की ओर से पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के उप अंचल प्रमुख निरंजन कुमार ने एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक मंडलीय कार्यालय जनार्दन कुमार, आरसेटी निदेशक रीति कुमारी आदि के साथ पौधरोपण किया।
अटल उद्यान पर पंचवटी व नवग्रह पौधे लगाए
रिसिया के करोंदा अटल उद्यान पर पंचवटी व नवग्रह के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही एलएलसी डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने पौधरोपण कर लोगों को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान राहुल वर्मा, संजय त्रिपाठी, पप्पू वर्मा, महेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। चरदा के आदर्श विद्या मंदिर जमोग व गौशाला सिसैया पर प्रमुख जेपी सिंह ने समर्थकों के साथ पौधरोपण किया और गोवंशों को गुड खिलाया।
इस दौरान एसपी सिंह, राजेश सिंह, हर्षित सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच को ओर से गनियापुर में किसानों के साथ पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. केएम सिंह ने किसानों को पौधरोपण के फायदे बताए। साथ ही उन्हें फलदार पौधों का रोपण करने के लिए प्रेरित किया।
मिहींपुरवा के चफरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में सिडको की ओर से बच्चों के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान सिडको के अधिशाषी अभियंता घनश्याम विड़ला व अवर अभियंता शिवम प्रताप सिंह ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। मिहींपुरवा में गौसिया मदरसा की ओर से भी पौधरोपण किया गया। मदरसा के प्राचार्य इसरार अहमद ने बच्चों को जानकारी भी दी। सदर तहसील में तहसीलदार अभयराज पांडेय के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रिया मुखर्जी की देखरेख में पौधरोपण किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
तेजवापुर के नेवादा में पौधरोपण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। जैसे हम घरेलू सिलिंडर भरवाते हैं और खाना बनाते हैं और यह हमारी बेसिक जरुरत है। ठीक उसी तरह वृक्ष रुपी ऑक्सीजन सिलेंडर भी भविष्य में जीवन के लिए जरुरी हैं। ऐसे में सभी लोग वृहद स्तर पर पौधरोपण करें और इसे नियमित करने की आदत डालें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पौधरोपण कार्यक्रम में सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, शिवा तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं कटहा में आयोजित पौधरोपण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भी लोगों को पौधों की उपयोगिता बताई और वृहद स्तर पर पौधरोपण व इसके संरक्षण की शपथ दिलाई।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब हुआ पौधरोपण
बहराइच वन प्रभाग की ओर से चकिया वन रेंज में सरयू नहर मंगल बाजार से साइफन तक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार अतिथि के रुप में मौजूद रहे। सभी ने वन क्षेत्राधिकारी चकिया प्रदीप कुमार सिंह के साथ पौधरोपण किया।
प्रदीप सिंह ने बताया कि अभियान के तहत अब तक तीन लाख इक्हत्तर हजार पौधे रोपित किए गए हैं। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर प्रदीप कुमार, राम आसरे, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। कैसरगंज के ग्राम पंचायत बदरौली में पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि लगातार कम हो रहे वृक्षों व वनों को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस दौरान गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, सुबेद वर्मा आदि मौजूद रहे। नवाबगंज के अबदुल्ला रेंज में प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह ने स्कूली बच्चों व कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया। रुपईडीहा नगर पंचायत में भारत-नेपाल सीमा स्थित नो मेंस लैंड के पास चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया। रेंजर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 10 हेक्टेयर में फैले रेलवे मैदान में 16000 पौधे रोपित किए गए हैं। इस दौरान गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, विनय राणा, मोहम्मद अरशद आदि मौजूद रहे।
कैसरगंज के कन्दैला, मीरपुर, मरोठी, देवलखा, कोनारी, डडेला, हसनामुलाई, रेवली बदरौली परसेंडी आदि स्थानों पर बीडीओ सर्वेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एडीओ कृषि प्रेम शंकर शाश्वत, सचिव अंकुर श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान असहाब अहमद आदि मौजूद रहे। पयागपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव ने पौधरोपण कर लोगों को संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान बसंत कुमार सिंह, बजरंग बहादुर शर्मा, विजय कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
तेजवापुर के ग्राम पंचायत टेड़वा बसंतापुर में अरसेटी की ओर से पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के उप अंचल प्रमुख निरंजन कुमार ने एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक मंडलीय कार्यालय जनार्दन कुमार, आरसेटी निदेशक रीति कुमारी आदि के साथ पौधरोपण किया।
अटल उद्यान पर पंचवटी व नवग्रह पौधे लगाए
रिसिया के करोंदा अटल उद्यान पर पंचवटी व नवग्रह के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही एलएलसी डाॅ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने पौधरोपण कर लोगों को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान राहुल वर्मा, संजय त्रिपाठी, पप्पू वर्मा, महेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। चरदा के आदर्श विद्या मंदिर जमोग व गौशाला सिसैया पर प्रमुख जेपी सिंह ने समर्थकों के साथ पौधरोपण किया और गोवंशों को गुड खिलाया।
इस दौरान एसपी सिंह, राजेश सिंह, हर्षित सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच को ओर से गनियापुर में किसानों के साथ पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. केएम सिंह ने किसानों को पौधरोपण के फायदे बताए। साथ ही उन्हें फलदार पौधों का रोपण करने के लिए प्रेरित किया।
मिहींपुरवा के चफरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में सिडको की ओर से बच्चों के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान सिडको के अधिशाषी अभियंता घनश्याम विड़ला व अवर अभियंता शिवम प्रताप सिंह ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। मिहींपुरवा में गौसिया मदरसा की ओर से भी पौधरोपण किया गया। मदरसा के प्राचार्य इसरार अहमद ने बच्चों को जानकारी भी दी। सदर तहसील में तहसीलदार अभयराज पांडेय के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रिया मुखर्जी की देखरेख में पौधरोपण किया गया।