{"_id":"6941a4323c4ccef54a0f365a","slug":"two-killed-four-injured-in-road-accidents-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-141335-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: सड़क हादसों में दो की मौत, चार घायल
विज्ञापन
धरसवां के सासरपारा में पलटा गन्ना लदा ट्रक।
विज्ञापन
बहराइच। भीषण शीतलहर, घना कोहरा, तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग के कारण जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें दो को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली देहात के मोहनदास कुट्टी इलाके में सोमवार रात सड़क के किनारे ट्रक खड़ा था। इसी दौरान एक ई रिक्शा उसमें पीछे से जा टकराया, जिसके चलते ई रिक्शा चालक बौंडी इलाके के मैला सरैया डोकरी निवासी रंगीले घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रुपईडीहा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजे पचपकरी बाईपास मोड़ के पास साइकिल सवार व्यक्ति की डीसीएम से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मृतक की पहचान नेपाल के बांके जिले के धनौली गांव निवासी राम दयाल धोबी के रूप में हुई है।
पयागपुर प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को पयागपुर-इकौना मार्ग पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक को ओवरटेक करते बाइक अनियंत्रित हो जाने से हो गई। इस हादसे में थाना हुजूरपुर के ग्राम चिरैयाटांड़ निवासी रोहित 18 व मोहित 15 सायल हो गए। दोनों आपस में सगे भाई हैं। वह अपनी बहन की ससुराल बिलरवा जा रहे थे। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
गन्ना लदा ट्रक पलटा
धरसवा। बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर दरगाह थाना के अशोका गांव निवासी अलीम के मकान पर गन्ना लदा ट्रक पलट गया, मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई। जिसमें दो मोटर साइकिल दब गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि ट्रक हटवाने की व्यवस्था की जा रही है कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ है।
Trending Videos
कोतवाली देहात के मोहनदास कुट्टी इलाके में सोमवार रात सड़क के किनारे ट्रक खड़ा था। इसी दौरान एक ई रिक्शा उसमें पीछे से जा टकराया, जिसके चलते ई रिक्शा चालक बौंडी इलाके के मैला सरैया डोकरी निवासी रंगीले घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपईडीहा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजे पचपकरी बाईपास मोड़ के पास साइकिल सवार व्यक्ति की डीसीएम से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि मृतक की पहचान नेपाल के बांके जिले के धनौली गांव निवासी राम दयाल धोबी के रूप में हुई है।
पयागपुर प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को पयागपुर-इकौना मार्ग पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक को ओवरटेक करते बाइक अनियंत्रित हो जाने से हो गई। इस हादसे में थाना हुजूरपुर के ग्राम चिरैयाटांड़ निवासी रोहित 18 व मोहित 15 सायल हो गए। दोनों आपस में सगे भाई हैं। वह अपनी बहन की ससुराल बिलरवा जा रहे थे। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
गन्ना लदा ट्रक पलटा
धरसवा। बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर दरगाह थाना के अशोका गांव निवासी अलीम के मकान पर गन्ना लदा ट्रक पलट गया, मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई। जिसमें दो मोटर साइकिल दब गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि ट्रक हटवाने की व्यवस्था की जा रही है कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ है।
