{"_id":"681cfb79c215d2791a0e52e4","slug":"uncle-and-aunt-were-fighting-when-they-did-not-listen-the-young-man-hanged-himself-bahraich-news-c-98-1-slko1011-130298-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: झगड़ रहे मौसा-मौसी को रोका, नहीं माने तो युवक ने लगाया फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: झगड़ रहे मौसा-मौसी को रोका, नहीं माने तो युवक ने लगाया फंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 09 May 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बहराइच। रिसिया के कदियापुर में झगड़ा कर रहे मौसा-मौसी के न मानने पर युवक ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। युवक को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्राम पंचायत कदियापुर निवासी अजय कुमार (24) बचपन से अपने मौसा बसंत के साथ उनके रहते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह उनके मौसा बसंत का उनकी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। नोकझोंक से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में काफी बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई।
अजय कुमार लगातार दोनों को झगड़ने से रोक रहा था। दोनों के न मानने पर उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और घर के सामने लगे पेड़ से फंदा लगा लिया। अजय को फंदा लगाता देख बसंत ने किसी तरह दरवाजा खोला और ग्रामीणों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने अजय को आननफानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इलाज जारी है। अजय की हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्राम पंचायत कदियापुर निवासी अजय कुमार (24) बचपन से अपने मौसा बसंत के साथ उनके रहते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह उनके मौसा बसंत का उनकी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। नोकझोंक से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में काफी बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय कुमार लगातार दोनों को झगड़ने से रोक रहा था। दोनों के न मानने पर उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और घर के सामने लगे पेड़ से फंदा लगा लिया। अजय को फंदा लगाता देख बसंत ने किसी तरह दरवाजा खोला और ग्रामीणों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा। परिजनों ने अजय को आननफानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इलाज जारी है। अजय की हालत गंभीर बनी हुई है।