{"_id":"697281d5f472f46c650adb54","slug":"woman-dies-due-to-leopard-attack-in-bardiya-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143291-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: बर्दिया में तेंदुए के हमले से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: बर्दिया में तेंदुए के हमले से महिला की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 23 Jan 2026 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपईडीहा। नेपाल के बर्दिया जिले में बुधवार को हुए तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों में घटना के बाद से मातम पसरा है।
बर्दिया नगरपालिका के वार्ड संख्या 11 स्थित बेलभार गांव निवासी खिदनी थारू (55) बुधवार की शाम अकेले अपने खेत में सरसों का साग काट रही थीं। आसपास खेतों में अन्य किसान भी काम कर रहे थे। उसी दौरान झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
डिवीजन वन कार्यालय बर्दिया के सूचना अधिकारी रामगोपाल थारू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अचानक हुए हमले से महिला को बचने का कोई मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में बर्दिया क्षेत्र में तेंदुए समेत अन्य वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है तथा प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की बात कही है।
Trending Videos
बर्दिया नगरपालिका के वार्ड संख्या 11 स्थित बेलभार गांव निवासी खिदनी थारू (55) बुधवार की शाम अकेले अपने खेत में सरसों का साग काट रही थीं। आसपास खेतों में अन्य किसान भी काम कर रहे थे। उसी दौरान झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
डिवीजन वन कार्यालय बर्दिया के सूचना अधिकारी रामगोपाल थारू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अचानक हुए हमले से महिला को बचने का कोई मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में बर्दिया क्षेत्र में तेंदुए समेत अन्य वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है तथा प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
