{"_id":"61f016a916e38f1ab2730aaf","slug":"ballia-divyang-s-equipment-recovered-from-bjp-leader-s-cold-storage","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलिया: भाजपा नेता के कोल्ड स्टोरेज से दिव्यांगों के उपकरण बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया: भाजपा नेता के कोल्ड स्टोरेज से दिव्यांगों के उपकरण बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Tue, 25 Jan 2022 08:56 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
बलिया के फेफना क्षेत्र के कनैला ग्राम स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार एसडीएम सदर के निर्देश पर पहुंची टीम ने भारी मात्रा में दिव्यांगजनों हेतु रखे उपकरण बरामद किए। यह कोल्डस्टोरेज जिले के एक बड़े बीजेपी नेता का बताया जा रहा है।
बरामद उपकरणों को ट्रकों पर लाद कर सोहांव भेजा गया जहां सोहांव ब्लॉक के बीडीओ के संरक्षण में सभी उपकरण रखे गए हैं। इस बाबत एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कनैला ग्राम स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में दिव्यांगजनों के प्रयुक्त होने वाले सरकारी उपकरण रखे गए हैं। शिकायत की जांच की गई तो भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। इस बाबत दिव्यांगजन अधिकारी को नोटिस दे दी गई है कि बताएं कि किन परिस्थितियों में ये उपकरण निजी स्थान पर रखे गए थे व क्या संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी थी।
विज्ञापन

Trending Videos
बरामद उपकरणों को ट्रकों पर लाद कर सोहांव भेजा गया जहां सोहांव ब्लॉक के बीडीओ के संरक्षण में सभी उपकरण रखे गए हैं। इस बाबत एसडीएम सदर जुनैद अहमद ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कनैला ग्राम स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में दिव्यांगजनों के प्रयुक्त होने वाले सरकारी उपकरण रखे गए हैं। शिकायत की जांच की गई तो भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। इस बाबत दिव्यांगजन अधिकारी को नोटिस दे दी गई है कि बताएं कि किन परिस्थितियों में ये उपकरण निजी स्थान पर रखे गए थे व क्या संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन