सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Firing due to dispute over cutting of wire during Tajia procession in Ballia While returning from Karbala

UP: कर्बला से लौटते समय युवकों ने लाठी-डंडे से किया था हमला... भीड़ में फायरिंग; बलिया विवाद की इनसाइड स्टोरी

अमर उजाला नेटवर्क, बलिया Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 08 Jul 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार

बलिया के रेवती थाना इलाके के खारिका गांव में रविवार की देर रात ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का तार काटने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। लाठी-डंडे चलने लगे। फायरिंग भी हुई।

Firing due to dispute over cutting of wire during Tajia procession in Ballia While returning from Karbala
मारपीट में घायल अस्पताल में भर्ती - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

बलिया के रेवती थाना के परसिया गांव की यादव बस्ती में मुहर्रम के जुलूस पर हुए विवाद में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। यादव बस्ती के लोगों का कहना है कि जुलूस में शामिल 20 से अधिक युवकों ने गोल बनाकर लाठी-डंडे से लैस होकर जोगी यादव व स्व. उमेश यादव के दरवाजे पर पहुंच कर गाली-गलौज की थी। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


उनके लड़के को बाहर बुला रहे थे। रात होने के कारण सभी लोग घर में सो रहे थे। घर की महिलाओं के सुबह आने की बात कहने पर दरवाजे पर खड़े वाहन का शीशा तोड़ दिया। हो हल्ला सुनकर परिवार व आसपास के लोग जुट गए। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बड़े बुजुर्ग बीचबचाव कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। कई लोग गिर कर चोटिल हो गए। इसके बाद तीन राउंड गोली चलने की आवाज आई।

एक बुजुर्ग ने बताया कि टोले में पांच घर यादवों के हैं, किसी के पास बंदूक या तमंचा नहीं है। जुलूस में शामिल युवा लाठी, डंडा व अवैध हथियार लेकर आए थे। अवैध हथियार से फायरिंग करने के दौरान खुद घायल हो गए है। ग्रामीणों ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
 

वहीं, घायल इंतजार अंसारी ने आरोप लगाया कि हमलोग कर्बला से लौट रहे थे तो यादव बस्ती में पहले से 10 से 12 की संख्या में युवक लाठी डंडा से लैस होकर खड़े थे। देखते ही गाली देते हुए पिटाई करने लगे। अंधेरे में किसी ने फायर कर दिया, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई है।

 

महिलाओं सहित चार लोगों की पिटाई का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार, कर्बला में ताजिया रखने के बाद खरिका गांव के ताजियादार लौट गए लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोग जोगी यादव के दरवाजे पर पहुंचकर मनीष यादव को बुलाने लगे। परिजनों की माने तो मनीष सोया था। 
 

उसके न आने पर युवक गाली गलौज करने लगे, ऐसा लग रहा था कि वह लोग नशे में हैं। घर में घुसने का प्रयास किया। विरोध करने पर डंडे व हॉकी से हमला कर दिया। घर में मौजूद उमरावती देवी, शनिचरी देवी, राहुल, सोनू आदि को पीटा दिया।

 

गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनाती कर दी गई है। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही वह पकड़ में होंगे। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। -मोहम्मद फहीम कुरैशी, सीओ बैरिया

 

ताजिया जुलूस के दौरान तार काटने पर हुई कहासुनी के बाद कर्बला से लौटते समय गांव के युवकों और जुलूस में शामिल युवकों में विवाद में हो गया, जिसमें चार युवक घायल हो गए। दो युवक फायर आर्म इंजरी होना प्रतीत हो रहा है, अन्य लोगों को सामान्य चोट आई है। तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है। - ओमवीर सिंह, एसपी बलिया।
 

ताजिया जुलूस के दौरान तार काटने पर हुए विवाद में फायरिंग, दो को लगी गोली
बलिया के रेवती थाना इलाके के खारिका गांव में रविवार की देर रात ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का तार काटने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। लाठी-डंडे चलने लगे। फायरिंग में नौशाद अंसारी (28) के पेट और टीपू अंसारी (28) के हाथ व कमर में गोली लगी है जबकि मारपीट में मो. इंतजार (28) के सिर व हाथ में और अर्श मोहम्मद (32) के सिर में गंभीर चोट लगी है। 

 

घायलों के अनुसार, चार राउंड फायरिंग हुई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। करीब आधे घंटे तक माहौल गरम रहा। फायरिंग की खबर पर एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर सहित आसपास के थानों की फोर्स पहुंच गई। गंभीर हालत में नौशाद अंसारी व टीपू अंसारी को वाराणसी रेफर किया गया। वहीं, घायलों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने साधु यादव, मनीष यादव, विशाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

एसपी ने माहौल बिगड़ने के लिए स्थानीय पुलिस को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। जुलूस के साथ डयूटी में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र पांडेय एवं आरक्षी आनंद कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं, डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

युवकों ने काट दिया था बिजली का तार
पुलिस के अनुसार, मुहर्रम पर ताजिया जुलूस खरिका गांव से परसिया गांव के बिंद और यादव बस्ती से होकर रेवती कस्बा स्थित कर्बला जा रहा था। यादव बस्ती में बिजली का तार नीचे होने पर जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने उसे काट दिया। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर यादव बस्ती के युवकों ने विरोध जताया। 
 

इसको लेकर कहासुनी हो गई, तब मामला शांत करा दिया गया था। इसके बाद कर्बला से लौटते समय यादव बस्ती में साधु यादव के मकान के पास फिर दोनों पक्षों के युवकों में कहासुनी हो गई और लाठी-डंडे चलने लगे जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed