News: अमीन पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी में केस, होटल कारोबारी पर 40 लाख का जुर्माना; वाराणसी की खास खबरें
Varanasi News Today: वाराणसी के चौबेपुर थाने में अमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। वहीं, राज्य कर विभाग की टीम ने हरी विलास होटल कारोबारी पर गलत आईटीसी भुनाने के मामले में कार्रवाई की है। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

विस्तार
Varanasi News in Hindi: जमीन की बिक्री के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के मामले में सदर तहसील के अमीन के खिलाफ सोमवार को चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के देवकली निवासी शशि कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि चौबेपुर के कटेहर ढाखा निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय सदर तहसील में अमीन हैं।

आरोप है कि जितेंद्र ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर अपनी एक जमीन 30 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। 5 अप्रैल 2022 को पत्नी रेखा के खाते में चेक से नौ लाख रुपये एडवांस लिए और विभिन्न तिथियों पर कुल 25 लाख रुपये लिए। पांच लाख रुपये रजिस्ट्री के बाद देने की बात हुई। तीन साल हो गए अब तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
जबलपुर घूमने गए इंजीनियर के बंद मकान में चोरी
शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई के त्रिलोक नगर कॉलोनी में इंजीनियर विनोद पाठक के बंद मकान में रविवार रात चोरी हो गई। परिवार के साथ विनोद जबलपुर घूमने गए हैं। सोमवार सुबह पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। दरवाजे की कुंडी काटकर नकदी और आभूषण चोरी हुए। विनोद ने बताया कि वह इंजीनियर हैं।
वर्क फ्रॉम होम के तहत घर से ही काम करते हैं। सोमवार सुबह कूड़ा उठान वाले कर्मचारी घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार की कुंडी टूटी हुई और उसी में ताला लगा था। पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी। विनोद ने सोयेपुर निवासी मौसी के बेटे रितेश पाठक को मौके पर भेजा।
रितेश ने पुलिस को बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे हैं। विनोद शनिवार रात 9 बजे तक मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज देखते रहे, लेकिन रविवार को नेटवर्क पर कुछ नहीं दिखा। रितेश ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अंदर के चार कमरों का ताला तोड़कर एक लाख नकदी, आभूषण समेत अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाबत आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला रहा है।
गलत आईटीसी के मामले में होटल कारोबारी पर 40 लाख का जुर्माना
राज्य कर विभाग की टीम ने लक्सा के श्रीनगर कॉलोनी में हरी विलास होटल कारोबारी पर गलत आईटीसी भुनाने के मामले में कार्रवाई की है। संयुक्त आयुक्त राज्य कर मनोज सिंह ने बताया कि होटल कारोबारी पर 40 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बताया कि कारोबारी की एक माह से निगरानी की जा रही थी। जांच में पुख्ता सबूत मिलने के बाद आवास पर छापा मारा गया। उनके आवास से गलत आईटीसी क्लेम से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। आवास से बिल के अलावा अन्य दस्तावेज भी जब्त हुए। कार्रवाई में राज्य कर विभाग के अरुणेंद्र, नीरज मिश्र, कमलाकांत आदि शामिल रहे।
बस से ढो रहे थे माल, जब्त
राज्य कर विभाग ने रविवार को वॉल्वो से 40 नग माल जब्त किया है। सहायक आयुक्त योगेंद्र यादव ने बताया कि डाफी टोल प्लाजा पर जांच के दौरान बिहार की ओर से बस आ रही थी। उसे रोका गया तो वह आगे बढ़ गया। बस को मोहनसराय में पकड़ा गया। बस को जब्त कर चेतगंज जीएसटी कार्यालय लाया गया। सत्यापन के बाद जुर्माना वसूला जाएगा। बस आरती की रूई, अगरबत्ती और प्लास्टिक के खिलौनों से भरा था।
दुर्गाकुंड क्षेत्र के बंद मकान में चोरी
दुर्गाकुंड के मानस नगर कॉलोनी में डॉ. आभा श्रीवास्तव के बंद मकान में चोरी हो गई। सोमवार को पीड़िता ने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़िता के अनुसार दस हजार नकदी और आभूषण चोरी हुए हैं। चार जुलाई को बेटी के यहां नई दिल्ली गई थीं। छह जुलाई को भाई ने फोन पर सूचना दी कि मकान में चोरी हुई है।
ग्राहक भगाने का आरोप लगाकर दुकानदार को धमकी, केस
दशाश्वमेध में साड़ी दुकानदार विनोद यादव को दो युवकों ने धमकी दी। सोमवार को पीड़ित ने दो आरोपियों के खिलाफ दशाश्वमेध थाना में मुकदमा दर्ज कराया। विनोद ने बताया कि रविवार को दुकान पर बैठा था। इस बीच सुबह नौ बजे कुछ दर्शनार्थियों ने मंदिर जाने का रास्ता पूछा तो उन्हें बताया। इस बात से नाराज होकर अनिल यादव उर्फ चिक्कू और किशन यादव ने गालीगलौज की। साथ ही कहा कि यह लोग हमारी दुकान के ग्राहक थे, क्यों तुम बात किए। दशाश्वमेध इंस्पेक्टर विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।
ई-रिक्शा में टक्कर के बाद पर्यटकों की पिटाई, केस दर्ज
सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रोड पर लखनऊ से काशी दर्शन को आए पर्यटकों की रविवार को पिटाई कर दी गई। ई-रिक्शा में टक्कर के बाद विवाद बढ़ा और 8 से 10 युवकों ने दिलीप मिश्रा समेत परिजनों की पिटाई की। सिगरा पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया है। लखनऊ के रायल सिटी, बिजनौर रोड निवासी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि वह परिवार के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के बाद कैंट जा रहे थे।
रास्ते में 8 से 10 लोगों ने मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दिलीप ई-रिक्शा में सवार थे, दूसरे ई-रिक्शा वाले से टक्कर हो गई। इस बीच दिलीप ने युवक को आगे रुकवाया और उसकी पिटाई की। यह देख आसपास के लोग जो युवक के जानने वाले थे वह आए और मारपीट की। सीसी कैमरों से आरोपियों की पहचान कराई जा रही है।
कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा छात्रा के गांव मेहंदीगंज
कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर सोमवार को मेहंदीगंज पहुंचा। जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में मृतका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। छात्रा के पिता चंद्रशेखर बिंद से मिलकर घटना की जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
कांग्रेस के जिला प्रभारी भगवती प्रसाद चौधरी एवं जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान पंकज सोनकर, राजीव कुमार गौतम, राजीव कुमार उर्फ राजू राम,राम शृंगार पटेल, केशव प्रसाद वर्मा, डॉ. हरिनाथ सिंह शामिल रहे।
बैंकों में सायरन और सीसी कैमरे की पुलिस ने की जांच
कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार को केनरा, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा की कैंट पुलिस ने चेकिंग की। सीसीटीवी कैमरे, सायरन की जांच की गई। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने विभिन्न बैंकों के शाखाओं के प्रबंधकों से मुलाकात कर सुरक्षा के संबंध में बातचीत की। इसी दौरान 162 वर्ष से संचालित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक से मुलाकात की।
सहयोगियों के साथ पति को पीटा, पत्नी समेत चार पर केस
महिला सहायता प्रकोष्ठ कार्यालय में पत्नी ने सहयोगियों के साथ पति की पिटाई कर दी। सोमवार को पति ने पत्नी समेत चार के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जैतपुरा के कमलगढ़हा निवासी रेयाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि पत्नी नाजरा परवीन के साथ पारिवारिक मामला चल रहा है, जिसके निस्तारण के लिए महिला सहायता प्रकोष्ठ कार्यालय बुलाया गया था, जहां पत्नी नाजरा, बल्लू, शाहिद जमाल और अज्ञात ने मारा पीटा। मारपीट का वीडियो भी है। कैंट इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वीडीए ने सिकरौल में ध्वस्त कराया अवैध निर्माण
वीडीए की ओर से सोमवार को सिकरौल में अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर वार्ड सिकरौल के अरूण चंद्रा की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल पर लगभग 02 एकड़ में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। इस पर नगर नियोजन और विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के तहत पूर्व में नोटिस देकर सील किया गया था। बावजूद इसके काम जारी रखने पर अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। मौके पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आशापुर पुलिस चौकी में दूसरे दिन ही पहुंची लापता विंडो एसी
आशापुर पुलिस चौकी से लापता विंडो एसी सोमवार को दूसरे दिन ही पहुंच गई। पूर्व चौकी इंचार्ज पर विंडो एसी उठवाने का आरोप लगा था। डीसीपी स्तर से जांच हुई तो विंडो एसी चौकी पर सुबह ही पहुंच गई। विंडो एसी को उसी स्थान पर फिर से लगा दिया गया, जहां से निकाला गया था। इस मामले में डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए विंडो एसी ले जाया गया था, जिसे लगवा दिया गया।
चोरी के फोन के साथ एक युवक गिरफ्तार
पुलिस ने फोन चोरी के मामले में वांछित राहुल कुमार (19) को सरायमोहना घाट से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का फोन बरामद हुआ है। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 6 जुलाई को शिकायतकर्ता ने घर से मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
कार चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम
सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी में रविवार सुबह 3.25 बजे लॉक तोड़कर कार चोरी हो गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित विशाल कुमार अग्रहरि ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह पार्क के पास कार खड़ी थी। सुबह देखा तो लापता थी, आसपास सीसी कैमरे खंगाले तो कार चोरी करते आरोपी दिखे। इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसी कैमरे के आधार पर खोजबीन की जा रही है।
आईजीआरएस रैंकिंग में कमिश्नरेट के सात थाने यूपी में नंबर एक
आईजीआरएस थानों की रैंकिंग में कमिश्नरेट वाराणसी के सात थानों ने प्रदेश में पहले पायदान पर जगह बनाई है। शत-प्रतिशत अंक के साथ सात थाने प्रदेश स्तर पर पहले स्थान पर हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अनुसार सिगरा, पर्यटक, लक्सा, लंका, फूलपुर, चोलापुर और दशाश्वमेध थाने को प्रदेश में पहला स्थान मिला है।
आईजीआरएस निस्तारण रैंकिंग में अव्वल आए इन थानों के प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खराब रैंकिंग में आने वाले थानों की डीसीपी स्तर से समीक्षा कराई जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारियों पर कार्रवाई तय है।

दलित युवक पर हमले के मामले में सुपरवाइजर को जमानत
विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) देवकांत शुक्ला की अदालत ने दलित युवक पर पिस्टल से हमला करने के मामले में नगर निगम के सुपरवाइजर अनिकेत उपाध्याय को 25-25 हजार की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर जमानत दी।
काशी विद्यापीठ के एमए समाज शास्त्र के छात्र अश्वनी सोनकर ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 29 जनवरी 2021 को वह अपने साथी अनुराग सिंह राजपूत के साथ विवि से घर लौट रहा था। रास्ते में अनुराग राय, अनिकेत उपाध्याय, आयुष यादव ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली दी और पिस्टल की मुठिया से हमला कर दिया। आरोपी नगर निगम के सुपरवाइजर ने समर्पण कर जमानत के लिए अर्जी दी।
महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में गिरफ्तार
महाराष्ट्र में पुणे रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में 35 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन 2) मिलिंद मोहिते ने बताया कि आरोपी सूरज शुक्ला मानसिक रूप से अस्थिर है। घटना के बाद इलाके के कुछ लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया। घटना के विरोध में सोमवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूर्ति के पास प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मोहिते के मुताबिक, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला आरोपी पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में रहता है। वह रुद्राक्ष बेचता है। उसने सतारा के वाई से धारदार हथियार खरीदा था। हथियार से मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की। उसके बैग में हथियार सहित कुछ धार्मिक किताबें भी मिलीं। एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, मूर्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन जिस चबूतरे पर मूर्ति रखी है, उसकी एक छोटी टाइल टूट गई।
मासिक वसूली में वाराणसी चौथे नंबर पर
परिवहन विभाग के वाराणसी संभाग में मासिक वसूली में जौनपुर ने 92.67 फीसदी राजस्व वसूली कर पहला स्थान प्राप्त किया है। चंदौली 76.39 फीसदी वसूली के तीसरे और गाजीपुर 77.21 फीसदी वसूली के साथ दूसरे नंबर है। वाराणसी 76.25 फीसदी वसूली के साथ चौथे स्थान पर है। हालांकि पिछले साल जून माह की तुलना में इस बार जून में चंदौली ने लक्ष्य प्राप्ति में 10.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वाराणसी को 3226.32 लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया था। जबकि सिर्फ 76.25 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल हुआ।
पिता की डांट से नाराज बेटी फंदे से लटकी, अस्पताल में भर्ती
सारनाथ थाना क्षेत्र के नटूई मवइयां में सोमवार शाम माला नहीं गूंथने पर पिता की डांट से नाराज किशोरी ने फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की। चंदा राजभर फूल माला का काम करते हैं। दोपहर में बेटी चांदनी (17) से माला गूंथने को कहा तो उसने टाल दिया। पिता ने इस पर नाराजगी जताई।
इस बात को लेकर बहन खुशबू से चांदनी का विवाद हो गया। चांदनी कमरे में गई और पंखे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटक गई। परिजनों ने देखा तो तुरंत चांदनी को फंदे से उतारा। थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ चल रही है।
रास्ते के विवाद में मारपीट, चार पर केस दर्ज
बड़ागांव थाना क्षेत्र बड़ागांव के ग्राम अहरक खास में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित कमला प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में बताया कि 4 जुलाई को लड़का पश्चिमपुर अहरक के रास्ते से होकर घर आ रहा था, तभी पड़ोसी मानचंद्र उर्फ नकछेद, रुपचंद्र, पवन कुमार, सुनील कुमार ने परिजनों का रास्ता रोक कर गालीगलौज शुरू कर दी। रोकने पर लाठी-डंडे से हमला किया। हमले में मंजू देवी को सिर में गंभीर चोट आई। थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है।
मारपीट के आरोप में पांच पर मुकदमा
चौबेपुर के हड़ियाडीह गांव निवासी दिलीप यादव की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। दिलीप ने बताया कि हड़ियाडीह गेट के पास ज्ञान चंद्र यादव, प्रदीप यादव, मंजीत यादव और दो अज्ञात ने रोककर हमला कर दिया। सिर और अन्य जगहों पर चोटें आईं। उसकी सोने की चेन गिर गई और हमलावरों ने मोटरसाइकिल को भी ईंट से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। चौबेपुर थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो महिला समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
कपसेठी थाना के धवकल गंज में महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के राजकीय नलकूप से धान की रोपाई के लिए पानी ले जा रहे थे। नसीम, इरफान और दो महिलाएं ने मारपीट की। एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ डाले। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
घरेलू हिंसा के मामले में वांछित अभियुक्त गाजीपुर से गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 5 साल से फरार घरेलू हिंसा के मामले में वांछित अभियुक्त जितेंद्र राजभर (42) को गाजीपुर के बेलहरी गांव से गिरफ्तार किया है। महिला थाना प्रभारी सुमित्रा ने बताया कि जितेंद्र के खिलाफ 2020 में डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। साथ ही न्यायालय जेएम-II वाराणसी की ओर से गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर जितेंद्र को निवास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र यादव और कांस्टेबल अजय कुमार गोंड शामिल थे।
अजय राय को भाजपा नेताओं ने बताया बयानवीर
कोलअसला के गांधी कहे जाने वाले और नौ बार के विधायक रहे ऊदल के जयंती समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, विद्यासागर राय, सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि वाराणसी से हराना तो नामुमकिन ही है, इसलिए अच्छा हो कि वे राजनीति से सन्यास ले लें। उनके अहंकार का जवाब जनता दे रही। वे केवल बयानवीर हैं।
कहा कि लगातार विधायकी चुनाव में हार रहे हैं। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में लगातार हारने का रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अपने बयानों से वह समाज में उपहास के पात्र बन रहे हैं। जिस ऊदल को राजनीति में श्रद्धा के भाव से देखा जाता है, उनकी जयंती पर पहुंचकर उस स्थान की गरिमा को गिरा दिया। आयोजकों को भी ऐसे लोगों को आमंत्रित करने से बचना चाहिए था।
गिट्टी लदा डंपर खराब होने से सीर गेट के पास 2 घंटे जाम
बीएचयू के सीर गोवर्धनपुर गेट के पास सोमवार सुबह गिट्टी लदा डंपर खराब होने से सीर गेट के पास जाम लग गया। त्रिमुहानी से लेकर तीनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। एंबुलेंस और निजी वाहनों में मरीज और तीमारदार फंस गए। पुलिसकर्मियों के कमान संभालने के बाद यातायात सुगम हो सका। सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे जाम की स्थिति रही।
लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीएचयू चौकी के पुलिस कर्मियों ने यातायात बहाल कराया। भिखारीपुर-सुंदरपुर मार्ग के बृज इन्क्लव कॉलोनी के मोड़ पर पाइपलाइन डालने को लेकर मुख्य मार्ग खोद दिया गया। इससे एक लेन पर सुबह से ही जाम रहा। सुंदरपुर की तरफ आने वाले चार पहिया और वाहनों को डायवर्ट कर भिखारीपुर तिराहे से चितईपुर की ओर से निकाला गया।
हरिश्चंद्र की प्रवेश परीक्षा में पहले दिन 163 रहे अनुपस्थित
हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रवेश परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन बीसीए और बीएससी बायो वर्ग में दाखिले के लिए दोपहर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। पहले ही दिन 163 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि बीसीए में 119 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 106 उपस्थित रहे और 13 अनुपस्थित थे।
बीएससी (बायो वर्ग) में 852 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 702 उपस्थित रहे और 150 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। आठ जुलाई को एमएससी भौतिकी, एमएससी प्राणि विज्ञान एवं एमए राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इन तीनों कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या क्रमशः 58, 227, 148 है।

आईआईटी बीएचयू में मशीन टूल पर 70 छात्रों को 45 दिन की इंटर्न
आईआईटी बीएचयू में मशीन टूल्स डिजाइन विधा पर 70 इंटर्न को 45 दिन की ट्रेनिंग दी गई। सोमवार को संस्थान स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन में छह सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा हुआ। कोल्ड मेटल तकनीक आधारित वायर आर्क एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग का काम सिखाया गया। यहां पर आए प्रशिक्षुओं ने लाइव शोध परियोजनाओं पर कार्य किया। तकनीकी सत्रों और वर्कशॉप में हिस्सेदारी की। इन छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़ी बातें समझाईं गईं। कोर्स में थ्योरी के साथ ही लैब में ट्रेनिंग दी गई।
वीडीए में बागवानी की आधुनिक तकनीकों की दी गई जानकारी
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर सोमवार को वीडीए परिसर के उद्यान में विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आए पौधप्रेमियों को बागवानी की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ जैविक खाद निर्माण के विधियों की जानकारी दी गई। उद्यान विशेषज्ञ आकांक्षा सिंह ने प्रशिक्षण सत्र में उपयुक्त मिट्टी के चयन, मौसमी देखरेख, कम्पोस्ट निर्माण की विधि, कम्पोस्ट की मात्रा, पौधों की कलम लगाने की तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी। सत्र के अंत में प्रतिभागियों ने गमलों में पौधरोपण किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यान पदाधिकारी ज्योति सिंह, प्रभारी अधिकारी उद्यान अरविंद कुमार शर्मा, जोन-वन के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, जोन- टू के जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अधिष्ठान अधीक्षक अवधेश कुमार पांडेय मौजूद रहे।
सावन में वीटी में बीएचयू स्पेशल लाइन, पहचान पत्र रखना होगा साथ
सावन में बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर (वीटी) में दर्शन पूजन के लिए एक बीएचयू स्पेशल लाइन होगी। इसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और प्रोफेसरों की अलग लाइन होगी। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से जारी अपना आईकार्ड लेकर आना होगा। प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर के गर्भगृह तक अलग लाइन से दर्शन की व्यवस्था होगी।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह की ओर से सभी छात्रों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि अपनी सुगमता के लिए बीएचयू का पहचान पत्र साथ रखे। अन्यथा किसी को भी बीएचयू स्पेशल लाइन में दर्शन की सुविधा नहीं दी जाएगी। विश्वनाथ मंदिर में हेल्प डेस्क, इंटरनल इंटेलीजेंस, आकस्मिक मेडिकल व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन भी इस दर्शन पूजन व्यवस्था में सहयोग करेंगे।
शिक्षा मंत्री को भेजी बीएचयू की 5 सूत्री शिकायतें
बीएचयू में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पांच सूत्री शिकायत पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अमेठी राजा डाॅ. संजय सिंह, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री और जौनपुर लोकसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य डाॅ. जयपाल सिंह 'व्यस्त' ने उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि मामले को केंद्रीय शिक्षा मंत्री संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पांच सूत्री शिकायतों में कुलपति का रिक्त पद, चिकित्सा अधिकारियों पर आरोप, बाउंसर को हटाने, खाली शैक्षणिक सीटें और प्रोफेसरों की नियुक्ति, यूजीसी नियमों के उल्लंघन जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। तीनों ही नेताओं के लेटर पैड से ये चिट्ठी केंद्रीय मंत्री को भेजी गई है। इससे पहले स्थायी संसदीय समिति के सदस्यों ने भी बीएचयू के एकेडमिक और अस्पताल में अनियमितता समेत सभी मुद्दों पर कार्यकारी कुलपति से लिखित जवाब मांगा था जिसे समिति संसद में जमा करेगी।
सीवर पाइप लाइन में लीकेज से अतुलानंद के पास धंसी थी सड़क
सीवर पाइपलाइन में लीकेज की वजह से पिछले दिनों बारिश में गिलट बाजार में अतुलानंद तिराहे के पास की सड़क धंस गई थी। यह वीआईपी मार्ग है। आठ साल पूर्व कचहरी से एयरपोर्ट मार्ग चौड़ा किया गया था। नीचे सीवर लाइन पड़ी थी, जो लीक हो रही थी। सीवर लीकेज के कारण कई बार कबीरचौरा, गोदौलिया, गिरजाघर, नई सड़क में सड़कें धंस चुकी हैं। सड़कों की कई बार मरम्मत भी हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कराई गई थी। कहा कि जहां भी लीकेज होगा वहां सड़क धंसने का खतरा होता है।

संगीत से होगा मनोरोगियों का होगा इलाज, काशी विद्यापीठ से हुआ एमओयू
पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में मनोरोगियों का इलाज संगीत थेरेपी से किया जाएगा। संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय और उनके पांच विद्यार्थी मरीजों को राग वादन सुनाएंगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्थापित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र और मानसिक चिकित्सालय के बीच सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। समझौता ज्ञापन काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और मानसिक अस्पताल के निदेशक डॉ. सीपी मल ने किया।
समझौते के तहत दोनों संस्थान संगीत के माध्यम से मानसिक रोगियों का इलाज करेंगे। अस्पताल के निदेशक ने बताया कि वर्तमान में छात्रों द्वारा मानसिक विकार से ग्रसित एक छोटे समूह पर अध्ययन किया जा रहा है। भविष्य में व्यापक स्तर के साथ साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी संगीत चिकित्सा विधियों का प्रयोग शोध अध्ययन हेतु करने की योजना है। इस दौरान वित्त अधिकारी प्रो. सुधीर शुक्ला, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय उपस्थित रहीं।
काशी में बसे बिहार के लोगों को चिह्नित करें: भाजपा
भाजपा महानगर कार्यालय गुलाबबाग में सोमवार को जिला एवं महानगर की संयुक्त बैठक हुई। मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी ने अभियान चला रही है। इसके राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग हैं। उन्होंने कहा कि बिहार से प्रवासी निवासी जो वाराणसी में प्रवास कर रहे हैं। उन्हें चिह्नित करें। उनके अलावा ईंट भट्ठों पर जो श्रमिक कार्य कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर प्रेरित करें कि वे अपना नाम अपने मूल स्थान की मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें।
इस कार्य में जनप्रतिनिधि, पार्षद और मंडल अध्यक्ष को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। काशी क्षेत्र के संयोजक नंद पांडे ने बताया कि इस के लिए अशोक पटेल व प्रवीण सिंह गौतम को संयोजक बनाया गया है। वहीं, संजय सोनकर, प्रीतम सिंह, मधुप सिंह, जगन्नाथ ओझा, अशोक पांडे, संत तिवारी को सह संयोजक बनाया गया है। अध्यक्षता रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने की।

दिन और रात के तापमान में सिर्फ 7 डिग्री का अंतर
कमजोर मानसून काशी का पारा बढ़ाने लगा है। दिन और रात के पारा में सिर्फ सात डिग्री का ही फर्क रह गया है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब एक डिग्री ऊपर 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री तक चला गया। सुबह के आठ बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है और शाम 5 बजे तक तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को बनारस का मौसम साफ होगा। वहीं 9 जुलाई के बाद से बिजली चमकने संग बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है।
राजातालाब एसडीएम ने शुरू किया न्यायालय आपके द्वार कार्यक्रम
उप जिलाधिकारी राजातालाब ने न्यायालय आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की है। न्यायालय में लंबित मुकदमे की सुनवाई हुई। उप जिलाधिकारी राजा तालाब शांतनु कुमार ने बताया कि वह तहसील में बैठने की बजाय गांव में निकल रहे हैं। जिस गांव का मामला है, वहां जाकर सुनवाई कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री ने रखी सुंदरीकरण कार्य की नींव
सती माता मंदिर शाहपुर का 98.6 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण होगा। सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इसका शिलान्यास किया। इसके तहत मंदिर परिसर में हाॅल निर्माण, हाईमास्ट लाइट, इंटरलॉकिंग मार्ग, स्ट्रीट लाइट, पेयजल एवं शौचालय के साथ बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अधिकारियों को मंदिर के टूटे चबूतरे को दुरुस्त कर टाइल्स व मार्बल लगाने के निर्देश भी दिए।
वारिस प्रमाणपत्र नहीं लेने पर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी कार्यालय में वारिस प्रमाणपत्र नहीं लिए जाने से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। बार के पूर्व संयुक्त सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कई दिनों से जिला अधिकारी कार्यालय में वारिस प्रमाणपत्र का प्रार्थना पत्र नहीं लिया जा रहा है। बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी व महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बार का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करेगा और वारिस प्रमाणपत्र बनाने की व्यवस्था को लागू कराया जाएगा।
कंपोजिट विद्यालय में वन महोत्सव व साइबर सुरक्षा कार्यक्रम
कंपोजिट विद्यालय पिशनहरिया पांडेयपुर में एक फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में नीम, गुड़हल, कदम, जैस्मिन जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण में भाग लिया। बच्चों को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया फ्रॉड और मोबाइल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को जरूरी हेल्पलाइन नंबर बताए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र मौर्य, फाउंडेशन की प्रबंधक दीप शिखा, शानवी, श्रेया आदि मौजूद रहे।
बीएचयू में निलंबन के बाद भी कई छात्र कर चुके हैं पूरी पढ़ाई
बीएचयू ने निष्कासित और निलंबित 114 छात्रों की सूची जारी कर प्रवेश देने से भले ही रोका हो, लेकिन इनमें से कई छात्र सजा पाने के बाद भी कोर्स आराम से पूरा कर नौकरी पा चुके हैं। कुछ ने तो पीएचडी भी कर ली है। बताया जा रहा है कि ऐसे छात्रों की संख्या 10 से ज्यादा ही होगी। एक पूर्व छात्र राज अभिषेक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि 2018 में उसे डिबार किया गया, लेकिन इसके बाद भी पीजी पूरी कर ली। पूर्व छात्र ने कहा कि इस मामले में उसे पुलिस ने फाइनल चार्जशीट लगाकर बरी कर दिया था।
वाराणसी मंडल में एक दिन में लगेंगे 1.80 करोड़ पौधे
वाराणसी मंडल के चारों जनपदों में वन विभाग एक दिन में 1.80 करोड़ पौधे लगाएगा। इसमें चंदौली में सबसे अधिक 63 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, जौनपुर में 54.95 लाख, गाजीपुर में 43.63 लाख और वाराणसी में 18.28 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सभी पौधों की टैगिंग होगी। विभाग के ओर से 26 सरकारी विभागों के माध्यम से पौधरोपण कराया जाएगा।
वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं। वाराणसी मंडल में 1.80 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वाराणसी मंडल में इस बार 8.68 लाख अधिक पौधे लगाए जाएंगे। सभी कार्यालय, स्कूल और संस्थाएं आधे दिन पौधरोपण कार्य में सहयोग देंगे।
शाहंशाहपुर की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को राजातालाब क्षेत्र के शाहंशाहपुर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एक फाउंडेशन के नेतृत्व में हुई इस रैली में प्राथमिक विद्यालय शाहंशाहपुर की छात्राओं और गांव की बेटियों ने हिस्सा लिया।
रैली शाहंशाहपुर से शुरू होकर आसपास के गांव जक्खिनी, सिहोरवा और नरोत्तमपुर तक गई, जहां छात्राओं ने नारों और तख्तियों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। फाउंडेशन की खुशी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। रैली में काजल प्रजापति, सोनी शर्मा, आशीष, नीलम, वैष्णवी आदि शामिल रहे।

हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा
गंगा के जलस्तर में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गंगा के जलस्तर में हर घंटे एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है। देर शाम तक 22 से अधिक घाटों का संपर्क टूट चुका है। केंद्रीय जल आयोग की बाढ़ बुलेटिन के अनुसार रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 63.10 मीटर तक पहुंच चुका था।
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती के स्थल में बदलाव हो सकता है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 62.98 मीटर था जबकि रविवार की सुबह आठ बजे जलस्तर 62.78 मीटर रहा।
सोमवार की सुबह जलस्तर में ठहराव आया, लेकिन दोपहर बाद से जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने लगी। जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। जलस्तर बढ़ने के कारण मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह स्थल में लगातार दूसरी बार बदलाव करना पड़ा।
राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने की जीएसटी की बैठक
राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जीएसटी वसूली में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। राजस्व देने में गड़बडी करने वालों पर तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जोन एक और दो के सभी विभागीय अधिकारियों को जीएसटी वसूली में पारदर्शिता बरतने को कहा है। बैठक में आनंद कुमार, मिथलेश शुक्ल, विजय प्रकाश के अलावा जौनपुर, मिर्जापुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, गाजीपुर, भदोही के अधिकारी शामिल हुए।
आई बैंक को दान में मिले चार नेत्र
आई बैंक सोसाइटी को सोमवार को नेत्रदान में चार आंखें मिली हैं। खोजवां निवासी आशा देवी के मरणोपरांत पुत्र सौरभ पाठक की सहमति से नेत्रदान कराया गया। वहीं, दूसरा नेत्रदान आरजे टॉवर जवाहर नगर एक्स्टेंसन से डॉ. शकुंतला अग्रवाल के मरणोपरांत उनके पुत्र अमित अग्रवाल की सहमति से नेत्रदान कराया। वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के डॉ. अजय मौर्य ने अपनी टीम के साथ दो घंटे के भीतर नेत्रदान की प्रक्रिया दोनों जगहों पर पूरी की। सचिव डॉ. सुनील कुमार साह ने बताया कि नेत्रदान में प्राप्त आंखें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋषभ साह द्वारा प्रत्यारोपित किया जाएगा।
केक काटकर मनाया महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन सोमवार को मछोदरी स्थित पार्क में मनाया गया। क्रिकेट प्रेमियों ने इस मौके पर पांच किलो का केक काटा और उनके चित्र को केक खिलाया। इस मौके पर चंद्रवंशी गोप समिति के सदस्य बजी मौजूद रहे।
बालक बल्कि खिलाड़ियों से भरे मैदान में करीब सौ से अधिक खिलाड़ी मौजूद थे। खिलाड़ियों ने कहा कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी उनके आदर्श हैं। वे सभी उनके तरह खेलना चाहते हैं और भारतीय क्रिकेट में अपना नाम रोशन करना चाहते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान चन्द्रवँशी, शिवाकांत पांडेय, विजित, विनय, बच्चा निकी, उज्वल, पार्थ मौजूद थे।
शिकायत निस्तारण में पिंडरा तहसील को 20 वीं बार मिला प्रथम स्थान
पिंडरा तहसील ने एक बार फिर प्रदेश में आईजीआरएस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब तक 20 वीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर तहसील कर्मियों में खुशी की लहर दिखी। प्रदेश सरकार की ओर से आइजीआरएस पोर्टल पर जून माह में शत प्रतिशत शिकायती पत्रों का निस्तारण समय पर करने पर प्रथम स्थान दिया गया।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के क्रम में शिकायतकर्ता से फोन से बात कर पूछताछ करने के बाद ही उसे पोर्टल पर डाला जाता है। प्रदेश में प्रथम स्थान मिलना निःसंदेह काम करने को प्रोत्साहित करती है। इस सफलता में जिलाधिकारी का निर्देशन और तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग विशेष रूप से योगदान रहा।
सावन माह में रेट लिस्ट के अनुसार ही बेचें सामान
सावन माह की तैयारियों और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आसपास सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध ने फोर्स के संग पैदल गश्त की। इस दौरान बांसफाटक से लेकर कोतवालपुरा, अन्नपूर्णा मन्दिर,विश्वनाथ गली, त्रिपुरा भैरवी, सरस्वती फाटक के दुकानदारों को निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही सामान बिक्री का निर्देश दिया। हिदायत दी कि रेट लिट से अधिक सामान बिक्री की शिकायत पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई तय है।
कज्जाकपुरा आरओबी गर्डर लांचिंग की मिली अनुमति
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के प्रयास से निर्माणाधीन कज्जाकपुरा आरओबी के रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर लांचिंग के कार्य की अनुमति मिल गई। डीएम के अनुसार रेलवे ने लांचिंग स्कीम को स्वीकृति दी है। अब तेज गति से कार्य करते हुए सितंबर के अंत तक आरओबी का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
बता दें कि कज्जाकपुरा से पुरानापुल आशापुर को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित कज्जाकपुरा आरओबी के शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण होने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए रेलवे ने लाइन के ऊपर गर्डर लांचिंग स्कीम की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार रेलवे ने लांचिंग स्कीम को अप्रूव्ड कर दिया है। अब इस परियोजना पर तेजी से काम होगा और सितंबर के अंत तक काम पूरा करा लिया जाएगा।
गिलट बाजार में साइबर अपराध जागरूकता अभियान
संत अतुलानंद कॉलेज गिलट बाजार चौकी शिवपुर में सोमवार को साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया गया। साइबर क्राइम थाना के उप निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि टीम ने पोस्टर, पैम्फलेट और लाउडहेलर के माध्यम से नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स और जानकारियां दी।
अभियान के दौरान बताया गया कि अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना करने की सलाह दी गई। अज्ञात लिंक या ईमेल पर क्लिक करने से बचने को कहा। संदिग्ध वेबसाइटों पर कोई भी जानकारी दर्ज न करने और बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करने को भी कहा। इसके अलावा टीम ने लोगों को ऑनलाइन किसी अजनबी से पैसे या गिफ्ट स्वीकार न करने और बिना जांचे किसी अजनबी को सोशल मीडिया पर न जोड़ने की भी सलाह दी।
सिंदूर का पौधा लगाकर शुरू हुआ एक पौधा मां के नाम अभियान
सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं सीआरपीएफ 95 बटालियन के साथ शिवाजी नगर कालोनी के पार्क में एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरूआत हुई। सोमवार को मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सिंदूर का पौधा लगाकर अभियान शुरू किया। कालोनी वासियों ने भी सावनी, गंधराज,गुड़हल ,टेकोमा, रेड एक्जोरा, ट्रम्पेट वाइन, कनेर और स्वर्ण चंपा के पौधे लगाए।
95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि सभी को पौधे लगाने एवं सुरक्षित रखने में भागीदारी निभानी चाहिए। पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम ने हमें जिन पार्कों की जिम्मेदारी दी है उसमें ये पांचवां पार्क है। इसके अलावा नगर निगम के 100पार्कों में इस वर्ष पौधरोपण कराया जाएगा।
ये सभी पौधे नर्सरी से निशुल्क दिए जाएंगे और संरक्षित करने की जिम्मेदारी वहां आसपास के सभी सम्मानित नागरिकों को दी जाएगी। पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने सभी को पौध संरक्षण की शपथ दिलाकर पौधों को लगाने एवं सुरक्षित करने की विधि बताई।
काशी विद्यापीठ के बीएससी बायो में 96 अभ्यर्थियों को मिला दाखिला
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 में सोमवार को बीएससी (बायो) कोर्स में 98 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जिसमें से 96 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। शुल्क जमा करने के बाद काउंसिलिंग स्थल पर ही अभ्यर्थियों को परिचय पत्र और लाइब्रेरी कार्ड दिया गया। प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि बीकॉम की काउंसिलिंग 8-9 जुलाई को निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को ई-मेल पर लिंक भेजा गया है वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, सभी की एक सेट फोटो स्टेट, स्वयं की 6 पासपोर्ट साइज फोटो और केटेगरी का प्रमाण-पत्र लेकर कार्यालय में पहुंचे। सुबह 10:30 बजे निर्धारित स्थान पर ई-मेल पर भेजे गए लिंक के माध्यम से गेट पास डाउनलोड कर वाणिज्य संकाय भवन में उपस्थित होना होगा।
प्रो. कामिल ने कहा कि बिना गेट पास के काउंसिलिंग सेंटर में अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। काउंसिलिंग के बाद निर्धारित शुल्क उसी दिन ऑनलाइन (पेटीएम, गूगल पे, डेबिट कार्ड, यूपीआई आदि) से जमा करना होगा। नगद शुल्क जमा नहीं किया जाएगा। शुल्क जमा करने के बाद परिचय पत्र और लाइब्रेरी कार्ड काउंसिलिंग स्थल पर ही जारी किया जाएगा।