उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तांत्रिक के घर के सामने बने मंदिर पर शव को रखकर हंगामा किया।
महिला की मौत के बाद तांत्रिक सोखा कंधरापुर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन लोग सोखा और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
UP: 11 साल बाद भी न हुई संतान... 22 हजार में तांत्रिक ने दी ये गारंटी, महिला को पीटा; गंदा पानी पिलाने से मौत
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:51 AM IST
सार
आजमगढ़ में झाड़फूंक के नाम पर महिला की पिटाई की गई। उसका गला दबाया। फिर नाबदान का गंदा पानी भी पिला दिया गया। जिससे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
विज्ञापन

