{"_id":"68c46cec7190da1d3b0f23f5","slug":"festival-special-train-will-operate-from-today-till-29th-november-banda-news-c-212-1-bnd1006-133173-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: त्योहार स्पेशल ट्रेन आज से, 29 नवंबर तक होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: त्योहार स्पेशल ट्रेन आज से, 29 नवंबर तक होगा संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन

फोटो- 19 बांदा रेलवे स्टेशन। संवाद
विज्ञापन
बांदा। नवरात्र महोत्सव और त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे शनिवार से सुल्तानपुर-दुर्ग त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है। चार एसी बोगी समेत 20 बोगियों की ट्रेन का संचालन 29 नवंबर तक होगा। शनिवार को सुबह 10 बजे और रविवार को वापसी में यही ट्रेन शाम सात बजकर पांच मिनट पर बांदा स्टेशन पर पहुंचेगी।
त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर से दुर्ग और वहां से सुल्तानपुर साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दी है। इस विशेष ट्रेन का संचालन 13 सितंबर से 29 नवंबर के बीच अप और डॉउन के 19-19 फेरों के साथ किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार स्पेशल विशेष ट्रेन नंबर 08763, 13 सितंबर शनिवार को सुबह सात बजकर 20 मिनट पर दुर्ग से चलकर रायपुर, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, (मुडवारा) मैहर, सतना होते हुए आठ बजकर 58 मिनट पर चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पहुंचेगी। वहां दो मिनट की स्टॉपेज के बाद नौ बजकर 30 मिनट पर अतर्रा, 10 बजकर 10 मिनट पर बांदा पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद रागौल, भीमसेन, कानपुर, लखनऊ होते हुए सुबह सात बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। इसके बाद 14 सितंबर को यही ट्रेन संख्या 08764 सुल्तानपुर से रविवार को सुबह 10 बजे रवाना होगी। लखनऊ, कानपुर, भीमसेन होते हुए शाम पांच बजकर 48 मिनट पर रागौल, शाम सात बजकर पांच मिनट पर बांदा स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट स्टापेज के बाद अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी के लिए रवाना होगी। इसके बाद सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, उसलापुर, रायपुर के रास्ते से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
बताया कि दुर्ग त्योहार स्पेशल विशेष ट्रेन का संचालन 20 बोगी और इलेक्ट्रॉनिक पावर के साथ किया जाएगा, जिसमें एसी द्वितीय की एक बोगी और एक तृतीय की तीन बोगी, स्लीपर की आठ बोगी, सामान्य कोच 4 समेत 20 बोगियां लगी होंगी।

Trending Videos
त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर से दुर्ग और वहां से सुल्तानपुर साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दी है। इस विशेष ट्रेन का संचालन 13 सितंबर से 29 नवंबर के बीच अप और डॉउन के 19-19 फेरों के साथ किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार स्पेशल विशेष ट्रेन नंबर 08763, 13 सितंबर शनिवार को सुबह सात बजकर 20 मिनट पर दुर्ग से चलकर रायपुर, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, (मुडवारा) मैहर, सतना होते हुए आठ बजकर 58 मिनट पर चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पहुंचेगी। वहां दो मिनट की स्टॉपेज के बाद नौ बजकर 30 मिनट पर अतर्रा, 10 बजकर 10 मिनट पर बांदा पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद रागौल, भीमसेन, कानपुर, लखनऊ होते हुए सुबह सात बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। इसके बाद 14 सितंबर को यही ट्रेन संख्या 08764 सुल्तानपुर से रविवार को सुबह 10 बजे रवाना होगी। लखनऊ, कानपुर, भीमसेन होते हुए शाम पांच बजकर 48 मिनट पर रागौल, शाम सात बजकर पांच मिनट पर बांदा स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट स्टापेज के बाद अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी के लिए रवाना होगी। इसके बाद सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, उसलापुर, रायपुर के रास्ते से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि दुर्ग त्योहार स्पेशल विशेष ट्रेन का संचालन 20 बोगी और इलेक्ट्रॉनिक पावर के साथ किया जाएगा, जिसमें एसी द्वितीय की एक बोगी और एक तृतीय की तीन बोगी, स्लीपर की आठ बोगी, सामान्य कोच 4 समेत 20 बोगियां लगी होंगी।