{"_id":"68c70b189a66b957c5073ef2","slug":"280-patients-reached-seven-health-centers-full-of-cough-cold-and-fever-patients-banda-news-c-212-1-bnd1006-133249-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सात स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे 280 मरीज, खांसी-जुकाम व बुखार के मरीजों की भरमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सात स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे 280 मरीज, खांसी-जुकाम व बुखार के मरीजों की भरमार
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

फोटो-14 : सिमौनी पीएचसी में मरीज का उपचार करते चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
बबेरू। मरीजों को उपचार सुलभ कराने के लिए क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सात स्वास्थ्य केंद्रों में 280 मरीज पहुंचे, इन सभी मरीजों को उपचार सुलभ कराते हुए दवा वितरण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमौनी गांव में आयोजित आरोग्य मेले में रविवार को डॉ. कमलेश कुमार ने मरीजों का उपचार किया। वहां पर 42 मरीजों ने पंजीकरण कराया, सभी का उपचार करते हुए दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सक के मुताबिक ज्यादातर मरीज खांसी, जुकाम और बुखार के रहे। वार्ड ब्वाय सूरज के अलावा मुकेश सहित स्टाफ मौजूद रहा।
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ऋषिकेश ने बताया कि पखरौली, अहार, रयान, शिव, भभुवा और मझीवां सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के साथ ही दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आरोग्य मेले में 280 मरीजों का उपचार किया गया।

Trending Videos
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमौनी गांव में आयोजित आरोग्य मेले में रविवार को डॉ. कमलेश कुमार ने मरीजों का उपचार किया। वहां पर 42 मरीजों ने पंजीकरण कराया, सभी का उपचार करते हुए दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सक के मुताबिक ज्यादातर मरीज खांसी, जुकाम और बुखार के रहे। वार्ड ब्वाय सूरज के अलावा मुकेश सहित स्टाफ मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ऋषिकेश ने बताया कि पखरौली, अहार, रयान, शिव, भभुवा और मझीवां सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के साथ ही दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आरोग्य मेले में 280 मरीजों का उपचार किया गया।