{"_id":"68c31d57f416651fb7087e76","slug":"hastam-link-road-got-injured-within-nine-months-demand-for-repair-banda-news-c-212-1-bnd1007-133112-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: नौ माह में ही जख्मी हुआ हस्तम संपर्क मार्ग, मरम्मत की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: नौ माह में ही जख्मी हुआ हस्तम संपर्क मार्ग, मरम्मत की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

फोटो - 12 गड्ढों में तब्दील हस्तम संपर्क मार्ग से गुजरता वाहन। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
अतर्रा। नेशनल हाइवे से जुड़ा हस्तम संपर्क मार्ग निर्माण के नौ माह बाद ही जर्जर हो गया। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। बांदा रोड एनएच से जुड़े हस्तम मार्ग का निर्माण करीब नौ माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने कराया था। 20 लाख की लागत से साढ़े चार किमी लंबी सड़क बनाई गई थी।
इससे रेलवे क्वार्टर, अनथुवा, अधरौरी, चक तकुली, हस्तम, तकुली, पिंडखर, दुरई करगेहना आदि गांव जुडे़ हैं। यह मार्ग पहली बारिश में ही जगह-जगह से उखड़ गया। इससे मार्ग में करीब 50 से अधिक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनसे आए दिन हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन व ई-रिक्शा चालकों को होती है। हाल ही में अतर्रा से हस्तम जाते समय ई रिक्शा गड्ढों की चपेट में आकर पलट गया था, इससे उसमें सवार बाबू, उनकी पत्नी आशा व चालक दयाराम घायल हो गए थे।
गांव के समाजसेवी हरिओम शर्मा, सुरेंद्र पाल, बऊआ, काशी प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती गईं हैं और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि मार्ग खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।

Trending Videos
इससे रेलवे क्वार्टर, अनथुवा, अधरौरी, चक तकुली, हस्तम, तकुली, पिंडखर, दुरई करगेहना आदि गांव जुडे़ हैं। यह मार्ग पहली बारिश में ही जगह-जगह से उखड़ गया। इससे मार्ग में करीब 50 से अधिक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनसे आए दिन हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन व ई-रिक्शा चालकों को होती है। हाल ही में अतर्रा से हस्तम जाते समय ई रिक्शा गड्ढों की चपेट में आकर पलट गया था, इससे उसमें सवार बाबू, उनकी पत्नी आशा व चालक दयाराम घायल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के समाजसेवी हरिओम शर्मा, सुरेंद्र पाल, बऊआ, काशी प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती गईं हैं और घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार ने कहा कि मार्ग खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।
फोटो - 12 गड्ढों में तब्दील हस्तम संपर्क मार्ग से गुजरता वाहन। संवाद- फोटो : संवाद