{"_id":"68c46f0509bcfa87800f92cc","slug":"players-will-foil-rifle-club-auction-banda-news-c-12-knp1090-1264061-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: राइफल क्लब की नीलामी नाकाम करेंगे खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: राइफल क्लब की नीलामी नाकाम करेंगे खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 06 बांदा का राइफल क्लब खेल मैदान। संवाद
विज्ञापन
-विकास प्राधिकरण खेल मैदान में बनवाएगा बाजार
-दो दशक बाद फिर गर्माया मैदान का मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। खिलाड़ियों के पसंदीदा और खेल जगत में अपनी पहचान कायम किए शहर के राइफल क्लब ग्राउंड का मुद्दा दो दशक बाद फिर गरमा गया है। बांदा विकास प्राधिकरण की पिछले सप्ताह हुई बोर्ड बैठक में इस मैदान को व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिए जाने की खबर मिलते ही खिलाड़ी और खेल प्रेमी इसके विरोध में आ गए हैं।
राइफल क्लब शहर के मध्य स्थित इकलौता खेल ग्राउंड है। यहां रोजाना क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, हाकी, कबड्डी आदि खेल होते हैं। हर साल कई बड़े खेल आयोजन होते हैं। वर्ष 2006 में भी इस मैदान को प्राधिकरण ने नीलाम करने की योजना बनाई थी। इस पर खिलाड़ियों और राइफल क्लब बचाओ संघर्ष समिति ने बड़ा आंदोलन छेड़ा था। संघर्ष समिति संयोजक लल्लू खां ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके स्थगन आदेश ले लिया था। करोना कल में खिलाड़ियों की पैरवी सुस्त पड़ जाने से उनकी याचिका खारिज हो गई।
पिछले माह बांदा विकास प्राधिकरण बोर्ड की 72 वीं बैठक में इस ग्राउंड में दुकानों आदि निर्माण के लिए प्लाटिंग करके नीलामी का प्रस्ताव पारित हुआ है। बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष मंडलायुक्त अजीत कुमार और उपाध्यक्ष जिलाधिकारी जे. रीभा भी थीं। मानचित्र आदि तैयार करने का काम शुरु हो गया है। इसकी भनक लगते ही खिलाड़ी पुनः विरोध में सक्रिय हो गए हैं।
इनसेट :
मुलायम ने मंच से खारिज की थी प्राधिकरण की योजना
वर्ष 2006 में भी राइफल क्लब मैदान को बेचने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। फरवरी माह में राइफल क्लब ग्राउंड में जनसभा कर रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंच से ही घोषणा की थी कि राइफल क्लब ग्राउंड खेल मैदान ही रहेगा। इसे बेचा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय घोषणा सेल से इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भेज दी गई थी। इसके बाद यह मामला शांत हो गया था।
इनसेटः
देश के नामचीन खिलाड़ी खेले हैं इस मैदान में
राइफल क्लब मैदान के पुराने और नेशनल कबड्डी खिलाड़ी राजेन्द्र कुमार का कहना है इस खेल ग्राउंड ने राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी दिए हैं। मेजर ध्यानचंद सहित भारतीय टीम के खिलाड़ी मो. कैफ, प्रवीण, पीयूष चावला और पूर्व काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि नामचीन खिलाड़ी इस मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा दिखा चुके हैं। नसीमुद्दीन ने अपने मंत्रित्वकाल में मैदान का मौजूदा स्वरुप बहाल रखने का काम किया था।
इनसेट :
बांदा की शान और खिलाड़ियों की जान है मैदान
वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी नफीस खां गावस्कर ने राइफल मैदान को बांदा शहर की शान और खिलाड़ियों की जान बताया है। कहा कि इसी मैदान में देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी सहित प्रदेश कई मुख्यमंत्री व अन्य हस्तियां अपनी जनसभाएं कर चुके हैं। अभी भी ऐसे आयोजन होते रहते हैं। यह बरकरार रहना चाहिए।
इनसेट :
एक तरफ बढ़ावा , दूसरी तरफ सफाया
राइफल क्लब बचाओ संघर्ष समिति संयोजक लल्लू खां का कहना है कि एक तरफ खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ खेल मैदान खत्म होने की कवायद चल रही है। खिलाड़ी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
-- -- --
वर्जन-
बोर्ड की बैठक में राइफल क्लब विक्रय के प्रस्ताव सहमति बनी थी। डीएम के आदेश पर नक्शा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद ही प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा।
मदन मोहन, सचिव, विकास प्राधिकरण, बांदा
-- -- -- -

Trending Videos
-दो दशक बाद फिर गर्माया मैदान का मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। खिलाड़ियों के पसंदीदा और खेल जगत में अपनी पहचान कायम किए शहर के राइफल क्लब ग्राउंड का मुद्दा दो दशक बाद फिर गरमा गया है। बांदा विकास प्राधिकरण की पिछले सप्ताह हुई बोर्ड बैठक में इस मैदान को व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिए जाने की खबर मिलते ही खिलाड़ी और खेल प्रेमी इसके विरोध में आ गए हैं।
राइफल क्लब शहर के मध्य स्थित इकलौता खेल ग्राउंड है। यहां रोजाना क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, हाकी, कबड्डी आदि खेल होते हैं। हर साल कई बड़े खेल आयोजन होते हैं। वर्ष 2006 में भी इस मैदान को प्राधिकरण ने नीलाम करने की योजना बनाई थी। इस पर खिलाड़ियों और राइफल क्लब बचाओ संघर्ष समिति ने बड़ा आंदोलन छेड़ा था। संघर्ष समिति संयोजक लल्लू खां ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके स्थगन आदेश ले लिया था। करोना कल में खिलाड़ियों की पैरवी सुस्त पड़ जाने से उनकी याचिका खारिज हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले माह बांदा विकास प्राधिकरण बोर्ड की 72 वीं बैठक में इस ग्राउंड में दुकानों आदि निर्माण के लिए प्लाटिंग करके नीलामी का प्रस्ताव पारित हुआ है। बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष मंडलायुक्त अजीत कुमार और उपाध्यक्ष जिलाधिकारी जे. रीभा भी थीं। मानचित्र आदि तैयार करने का काम शुरु हो गया है। इसकी भनक लगते ही खिलाड़ी पुनः विरोध में सक्रिय हो गए हैं।
इनसेट :
मुलायम ने मंच से खारिज की थी प्राधिकरण की योजना
वर्ष 2006 में भी राइफल क्लब मैदान को बेचने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। फरवरी माह में राइफल क्लब ग्राउंड में जनसभा कर रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंच से ही घोषणा की थी कि राइफल क्लब ग्राउंड खेल मैदान ही रहेगा। इसे बेचा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय घोषणा सेल से इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भेज दी गई थी। इसके बाद यह मामला शांत हो गया था।
इनसेटः
देश के नामचीन खिलाड़ी खेले हैं इस मैदान में
राइफल क्लब मैदान के पुराने और नेशनल कबड्डी खिलाड़ी राजेन्द्र कुमार का कहना है इस खेल ग्राउंड ने राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी दिए हैं। मेजर ध्यानचंद सहित भारतीय टीम के खिलाड़ी मो. कैफ, प्रवीण, पीयूष चावला और पूर्व काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी आदि नामचीन खिलाड़ी इस मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा दिखा चुके हैं। नसीमुद्दीन ने अपने मंत्रित्वकाल में मैदान का मौजूदा स्वरुप बहाल रखने का काम किया था।
इनसेट :
बांदा की शान और खिलाड़ियों की जान है मैदान
वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी नफीस खां गावस्कर ने राइफल मैदान को बांदा शहर की शान और खिलाड़ियों की जान बताया है। कहा कि इसी मैदान में देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी सहित प्रदेश कई मुख्यमंत्री व अन्य हस्तियां अपनी जनसभाएं कर चुके हैं। अभी भी ऐसे आयोजन होते रहते हैं। यह बरकरार रहना चाहिए।
इनसेट :
एक तरफ बढ़ावा , दूसरी तरफ सफाया
राइफल क्लब बचाओ संघर्ष समिति संयोजक लल्लू खां का कहना है कि एक तरफ खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ खेल मैदान खत्म होने की कवायद चल रही है। खिलाड़ी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वर्जन-
बोर्ड की बैठक में राइफल क्लब विक्रय के प्रस्ताव सहमति बनी थी। डीएम के आदेश पर नक्शा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद ही प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा।
मदन मोहन, सचिव, विकास प्राधिकरण, बांदा
फोटो : 06 बांदा का राइफल क्लब खेल मैदान। संवाद
फोटो : 06 बांदा का राइफल क्लब खेल मैदान। संवाद