{"_id":"68d594b228476d8d8005e6a9","slug":"113-couples-took-the-vows-of-nikah-four-accepted-it-barabanki-news-c-315-1-slko1014-148452-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 113 युगल ने लिए फेरे, चार ने कबूला निकाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 113 युगल ने लिए फेरे, चार ने कबूला निकाह
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
सार
बाराबंकी के नवीन गल्ला मंडी परिसर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा 113 जोड़ों का सामूहिक विवाह और चार निकाह संपन्न हुए। समारोह में नवविवाहितों को उपहार देकर विदा किया गया। इस आयोजन ने सामाजिक एकता और सहयोग का संदेश दिया।

विज्ञापन
विस्तार
बाराबंकी। हिंदू रीति रिवाज व मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर बृहस्पतिवार को 113 युगल विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। वहीं चार युगल ने निकाह कबूला। सामूहिक विवाह का यह अनूठा नजारा नवीन गल्ला मंडी परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिखा। विवाह के बाद मौजूद नव विवाहिताओं को उपहार व आशीष देकर ससुराल के लिए विदा किया गया।
आयोजन स्थल पर गूंजती शहनाई तो दूसरी ओर मंडप में सोलह सजी हुई दुल्हनों और उनके चेहरे पर बिखरती खुशी ने एक बार फिर स्व. मुकेश सिंह की याद ताजा करा दी। 14 वर्ष पूर्व स्व. मुकेश सिंह ने निर्धन कन्याओं के विवाह की जो पहल शुरू की थी आज वह अपनी अलग पहचान बना चुकी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि ऐसे समारोह हर जिले में होने चाहिए ताकि किसी गरीब की बेटी बाप को बोझ न लगे। भाकियू द्वारा आयोजित इस 14वें सामूहिक विवाह में मंडप के नीचे वेदियों पर बैठे जोड़ों को गायत्री परिवार के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों के बीच विवाह संपन्न कराया। मंडप के नीचे बैठे सभी जोड़ों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी। उनके साथ मंडप से थोड़ी दूर पर बने पंडाल में चार निकाह भी हुए।
लजीज व्यंजन व जलपान की रही व्यवस्था
विवाह की रस्मे पूरी होने के बाद सभी जोड़ो को भाकियू पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में आए वर व वधू पक्ष के लिए भाकियू द्वारा लजीज व्यंजनों तथा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, सदर विधायक सुरेश यादव, भाजपा नेता राकेश वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, राम किशोर व आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
आयोजन स्थल पर गूंजती शहनाई तो दूसरी ओर मंडप में सोलह सजी हुई दुल्हनों और उनके चेहरे पर बिखरती खुशी ने एक बार फिर स्व. मुकेश सिंह की याद ताजा करा दी। 14 वर्ष पूर्व स्व. मुकेश सिंह ने निर्धन कन्याओं के विवाह की जो पहल शुरू की थी आज वह अपनी अलग पहचान बना चुकी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि ऐसे समारोह हर जिले में होने चाहिए ताकि किसी गरीब की बेटी बाप को बोझ न लगे। भाकियू द्वारा आयोजित इस 14वें सामूहिक विवाह में मंडप के नीचे वेदियों पर बैठे जोड़ों को गायत्री परिवार के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रों के बीच विवाह संपन्न कराया। मंडप के नीचे बैठे सभी जोड़ों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी। उनके साथ मंडप से थोड़ी दूर पर बने पंडाल में चार निकाह भी हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लजीज व्यंजन व जलपान की रही व्यवस्था
विवाह की रस्मे पूरी होने के बाद सभी जोड़ो को भाकियू पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में आए वर व वधू पक्ष के लिए भाकियू द्वारा लजीज व्यंजनों तथा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा, एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, सदर विधायक सुरेश यादव, भाजपा नेता राकेश वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, राम किशोर व आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।