{"_id":"690260a3f2774709dc027d94","slug":"122-candidates-were-absent-in-all-three-shifts-of-deled-barabanki-news-c-315-1-brp1005-150741-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: डीएलएड की तीनों पालियों में अनुपस्थित रहे 122 परीक्षार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: डीएलएड की तीनों पालियों में अनुपस्थित रहे 122 परीक्षार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले में सात केंद्रों पर आयोजित डीएलएड-2024 (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) व बैक परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डायट से प्रत्येक केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी।
बुधवार को पहली पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। जिसमें अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज में 329, जमील-उर-रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज में 277, जीजीआईसी नगर में 344, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख में 229, राजकीय इंटर कॉलेज शहाबपुर में 201, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में से 182 और राजकीय इंटर कॉलेज नगर में 412 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में संस्कृत, उर्दू, तथा तृतीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 2,078 में से 1,956 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 122 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।
सचल दल प्रभारी एवं टीम के वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार, आरपी यादव, शिखा साहू एवं गीतांजलि सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा प्रभारी आरपी यादव ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक होगी।
बुधवार को पहली पाली में हिंदी की परीक्षा हुई। जिसमें अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज में 329, जमील-उर-रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज में 277, जीजीआईसी नगर में 344, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख में 229, राजकीय इंटर कॉलेज शहाबपुर में 201, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में से 182 और राजकीय इंटर कॉलेज नगर में 412 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में संस्कृत, उर्दू, तथा तृतीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 2,078 में से 1,956 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 122 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचल दल प्रभारी एवं टीम के वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार, आरपी यादव, शिखा साहू एवं गीतांजलि सिंह ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा प्रभारी आरपी यादव ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक होगी।