{"_id":"69025c3118eb503a4b0c2102","slug":"bus-station-running-in-a-rented-building-barabanki-news-c-315-1-brp1005-150699-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: किराये के भवन में चल रहा बस स्टेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: किराये के भवन में चल रहा बस स्टेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। करीब चार दशक बीत जाने के बाद भी परिवहन विभाग फतेहपुर कस्बे में अपना स्थायी बस स्टेशन नहीं बना पाया है। यहां पिछले 37 वर्षों से मात्र 34 रुपये मासिक किराये वाले एक पुराने भवन में ही बस स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों को न तो बैठने की सुविधा मिलती है और न ही पेयजल व्यवस्था है। प्रसाधन की सुविधा न होने से महिलाएं असहज महसूस करती हैं।
फतेहपुर होकर रोजाना 80 अनुबंधित बसों का आवागमन होता है। यह बसें सूरतगंज, हेतमापुर, बेलहरा, छेदा, सुढ़ियामऊ व रामनगर के अलावा सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा, बहादुरगंज, महमूदाबाद और बिसवां तक संचालित की जाती हैं। हजारों यात्री इसमें सफर करते हैं, लेकिन बस स्टेशन पर उनकी सुविधा के इंतजाम नहीं है। भवन के बाहर यात्रियों को धूप और बारिश में सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। जिस भवन में बस स्टेशन है, वहां लोग अपने निजी वाहन तक पार्क कर देते हैं, जिससे दिक्कत और भी बढ़ जाती है।
आबादी बढ़ी, सुविधाएं नहीं
फतेहपुर नगर की आबादी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यहां एक स्थायी बस स्टेशन का निर्माण बहुत जरूरी है। अभी तो मौसम ठीक है लेकिन गर्मियों में कहीं खड़े होने की जगह नहीं मिलती। प्रेम राजपूत
पीने का पानी न बैठने की व्यवस्था
इतना पुराना भवन है लेकिन देखरेख के अभाव में दीवारें तक खराब हो गई हैं। न तो पानी की व्यवस्था है और न बैठने की जगह। पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बसों का इंतजार सड़क पर खड़े होकर करना पड़ता है। मनोज कुमार
नहीं मिलती बसों की जानकारी
बस स्टेशन जरूर है मगर बसों के आवागमन की जानकारी नहीं मिल पाती है। जब कोई बस आती है तो यात्री बस में जगह पाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। महिलाओं व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती है कुलदीप कुमार
फतेहपुर होकर रोजाना 80 अनुबंधित बसों का आवागमन होता है। यह बसें सूरतगंज, हेतमापुर, बेलहरा, छेदा, सुढ़ियामऊ व रामनगर के अलावा सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा, बहादुरगंज, महमूदाबाद और बिसवां तक संचालित की जाती हैं। हजारों यात्री इसमें सफर करते हैं, लेकिन बस स्टेशन पर उनकी सुविधा के इंतजाम नहीं है। भवन के बाहर यात्रियों को धूप और बारिश में सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। जिस भवन में बस स्टेशन है, वहां लोग अपने निजी वाहन तक पार्क कर देते हैं, जिससे दिक्कत और भी बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आबादी बढ़ी, सुविधाएं नहीं
फतेहपुर नगर की आबादी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यहां एक स्थायी बस स्टेशन का निर्माण बहुत जरूरी है। अभी तो मौसम ठीक है लेकिन गर्मियों में कहीं खड़े होने की जगह नहीं मिलती। प्रेम राजपूत
पीने का पानी न बैठने की व्यवस्था
इतना पुराना भवन है लेकिन देखरेख के अभाव में दीवारें तक खराब हो गई हैं। न तो पानी की व्यवस्था है और न बैठने की जगह। पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बसों का इंतजार सड़क पर खड़े होकर करना पड़ता है। मनोज कुमार
नहीं मिलती बसों की जानकारी
बस स्टेशन जरूर है मगर बसों के आवागमन की जानकारी नहीं मिल पाती है। जब कोई बस आती है तो यात्री बस में जगह पाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। महिलाओं व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ती है कुलदीप कुमार