{"_id":"69025cefbdf2b34d630d4723","slug":"heavy-vehicles-will-not-go-to-ayodhya-from-today-till-november-1-diversion-started-barabanki-news-c-315-1-brp1006-150722-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: आज से एक नवंबर तक अयोध्या नहीं जाएंगे भारी वाहन, डायवर्जन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: आज से एक नवंबर तक अयोध्या नहीं जाएंगे भारी वाहन, डायवर्जन शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। अयोध्या में 30 अक्तूबर से शुरू होने वाली 14 कोसी परिक्रमा को लेकर बाराबंकी पुलिस ने एक दिन पहले से ही यातायात व्यवस्था संभाल ली है। अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए वहां का यातायात बाराबंकी से ही नियंत्रित किया जाएगा। एक नवंबर तक भारी वाहन अयोध्या नहीं जाएंगे। इन्हें बाराबंकी से बहराइच हाईवे व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार परिक्रमा के दौरान अयोध्या की सीमाओं पर भीड़ और जाम की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी के चौपुला तिराहे पर पुलिस ने बुधवार शाम को ही कैंप लगाकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। यहां बैरियर लगाकर ट्रक, बस व सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर के रामनगर तिराहे से बहराइच हाईवे पर भेजा जा रहा है। बुधवार को सीओ सिटी संगम कुमार, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व यातायात प्रभारी रामजतन हाईवे पर मुस्तैद रहे।
एक अनुमान के अनुसार रोजाना 20 से 25 हजार वाहन रोके जाएंगे। इससे बहराइच हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसलिए बहराइच व हाईवे से यात्रा करने वालों को भी सावधानी बरतनी होगी। इसे लेकर मसौली व रामनगर पुलिस को सतर्क किया गया है। सीओ रामनगर गरिमा पंत इसकी मॉनीटरिंग कर रही हैं। वहीं टिकैतनगर, हैदरगढ़, असंद्रा और रामसनेहीघाट मार्गों पर भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस टीमें प्रमुख स्थानों तैनात की जा रही हैं ताकि अव्यवस्था न हो।
इन जगहों पर लगे बैरियर:
चौपुला तिराहा, रामनगर तिराहा, रामसनेहीघाट के दिलाेना मोड़, भिटरिया चौराहा, हैदरगढ़, असंद्रा के नईसड़क, बदोसराय-टिकैतनगर-भेलसर मार्ग
वर्जन
कैमरों से भी होगी निगरानी
अयोध्या में यातायात व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हाईवे पर पुलिस 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगी। कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। डायवर्जन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
- अर्पित विजयवर्गीय, एसपी
पुलिस के अनुसार परिक्रमा के दौरान अयोध्या की सीमाओं पर भीड़ और जाम की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी के चौपुला तिराहे पर पुलिस ने बुधवार शाम को ही कैंप लगाकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। यहां बैरियर लगाकर ट्रक, बस व सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर के रामनगर तिराहे से बहराइच हाईवे पर भेजा जा रहा है। बुधवार को सीओ सिटी संगम कुमार, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व यातायात प्रभारी रामजतन हाईवे पर मुस्तैद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अनुमान के अनुसार रोजाना 20 से 25 हजार वाहन रोके जाएंगे। इससे बहराइच हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। इसलिए बहराइच व हाईवे से यात्रा करने वालों को भी सावधानी बरतनी होगी। इसे लेकर मसौली व रामनगर पुलिस को सतर्क किया गया है। सीओ रामनगर गरिमा पंत इसकी मॉनीटरिंग कर रही हैं। वहीं टिकैतनगर, हैदरगढ़, असंद्रा और रामसनेहीघाट मार्गों पर भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस टीमें प्रमुख स्थानों तैनात की जा रही हैं ताकि अव्यवस्था न हो।
इन जगहों पर लगे बैरियर:
चौपुला तिराहा, रामनगर तिराहा, रामसनेहीघाट के दिलाेना मोड़, भिटरिया चौराहा, हैदरगढ़, असंद्रा के नईसड़क, बदोसराय-टिकैतनगर-भेलसर मार्ग
वर्जन
कैमरों से भी होगी निगरानी
अयोध्या में यातायात व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हाईवे पर पुलिस 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगी। कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। डायवर्जन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
- अर्पित विजयवर्गीय, एसपी