{"_id":"69025d71d734cf275906c993","slug":"the-body-of-a-young-woman-who-had-come-to-her-maternal-home-was-found-hanging-barabanki-news-c-315-1-brp1006-150734-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: फंदे पर लटका मिला ननिहाल आई युवती का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: फंदे पर लटका मिला ननिहाल आई युवती का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सैदनपुर। सफदरगंज थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में ननिहाल आई एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या बताते हुए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।
पुलिस के अनुसार मसौली थाने के नौबस्ता गांव निवासी संध्या उर्फ वर्तिका (20) मंगलवार को अपने नाना मनसाराम चौहान के यहां आईं थी। घटना के समय उसके नाना व मां पालावती धान काटने खेत गए थे। शाम को वापस लौटे तो उन्होंने संध्या को बरामदे की छत पर फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव को नीचे उतार मृतका के बारे में जानकारी ली।
परिजनों ने बताया कि संध्या के पिता अर्जुन छह साल से लापता है। परिवार में सचिन (12) और आयुष (10) नामक दो छोटे भाई और एक विवाहित बहन भी। सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि जांच की जा रही है। अभी किसी ने कोई आरोंप नहीं लगाया है।
पुलिस के अनुसार मसौली थाने के नौबस्ता गांव निवासी संध्या उर्फ वर्तिका (20) मंगलवार को अपने नाना मनसाराम चौहान के यहां आईं थी। घटना के समय उसके नाना व मां पालावती धान काटने खेत गए थे। शाम को वापस लौटे तो उन्होंने संध्या को बरामदे की छत पर फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव को नीचे उतार मृतका के बारे में जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि संध्या के पिता अर्जुन छह साल से लापता है। परिवार में सचिन (12) और आयुष (10) नामक दो छोटे भाई और एक विवाहित बहन भी। सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि जांच की जा रही है। अभी किसी ने कोई आरोंप नहीं लगाया है।