{"_id":"67df839059c905f9cf09a165","slug":"atm-spewed-out-fake-notes-of-rs-500-in-shahjahanpur-2025-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: एटीएम ने उगले 500 रुपये के चूरन वाले नोट, ग्राहकों के उड़े होश; अब पुलिस ने कराया ये काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटीएम ने उगले 500 रुपये के चूरन वाले नोट, ग्राहकों के उड़े होश; अब पुलिस ने कराया ये काम
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 23 Mar 2025 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के कलान में एसबीआई के एटीएम से नकली नोट निकले। नकली नोट देखकर ग्राहकों के होश उड़ गए। पुलिस ने उसे बंद करा दिया है। सोमवार को बैंक अफसर जांच करेंगे।

एटीएम से निकले नकली नोट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के कलान में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम ने शुक्रवार को 500 रुपये के कुछ नोट नकली (चूरन वाले) उगलने शुरू कर दिए। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। कई लोगों से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को एटीएम बंद करा दिया।
सोमवार को बैंक खुलने पर अधिकारियों के सामने मशीन की कैसेट में भरे गए नोटों की जांच होगी। शुक्रवार की शाम कस्बे के आकाश ने इस एटीएम से 3000 रुपये निकाले। इस पर मशीन से 500 के पांच नोट असली निकले। एक नोट नकली था।
नगर के ही सुमित ने दस हजार रुपये निकाले। एटीएम से पांच सौ रुपये के चार नकली नोट हाथ आए। शिवकुमार सिंह ने भी एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। उनके दो नोट नकली निकले। एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बिहार निवासी विक्की माने ने 7000 रुपये निकाले।
उन्हें 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट मिला। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि एटीएम से संबंधित बैंक के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल फोन पर उनसे बात नहीं हो सकी।

सोमवार को बैंक खुलने पर अधिकारियों के सामने मशीन की कैसेट में भरे गए नोटों की जांच होगी। शुक्रवार की शाम कस्बे के आकाश ने इस एटीएम से 3000 रुपये निकाले। इस पर मशीन से 500 के पांच नोट असली निकले। एक नोट नकली था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर के ही सुमित ने दस हजार रुपये निकाले। एटीएम से पांच सौ रुपये के चार नकली नोट हाथ आए। शिवकुमार सिंह ने भी एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। उनके दो नोट नकली निकले। एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बिहार निवासी विक्की माने ने 7000 रुपये निकाले।
उन्हें 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट मिला। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि एटीएम से संबंधित बैंक के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल फोन पर उनसे बात नहीं हो सकी।
इस पर उन्होंने पर एटीएम पर ताला लगवाकर उसे बंद करा दिया। अब सोमवार को बैंक अधिकारियों को बुलाकर उनके सामने एटीएम मशीन खोलकर उसमें भरे नोटों की जांच की जाएगी।
सरसरी तौर पर देखने में लग रहे असली
एटीएम से निकले 500 रुपये के चूरन वाले नकली नोट सरसरी तौर पर देखने में हूबहू असली जैसे लग रहे हैं। नकली नोट के बीच में गांधी जी का चेहरा और साइड में असली नोट जैसी आड़ी धारियां भी हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह नोट के नीचे अंग्रेजी में फुल ऑफ फन और साइड में चूरन लेबल प्रिंट किया हुआ है।
एटीएम से निकले 500 रुपये के चूरन वाले नकली नोट सरसरी तौर पर देखने में हूबहू असली जैसे लग रहे हैं। नकली नोट के बीच में गांधी जी का चेहरा और साइड में असली नोट जैसी आड़ी धारियां भी हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह नोट के नीचे अंग्रेजी में फुल ऑफ फन और साइड में चूरन लेबल प्रिंट किया हुआ है।
कलान की स्टेट बैंक शाखा के एटीएम से नकली नोट निकलने की बात सामने आ रही है। एटीएम में जो भी नोट रखेे जाते हैं, उनकी पहले पूरी जांच होती है। यह मामला अफवाह का लग रहा है, फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। -आरआर तिवारी, एलडीएम
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान और साहिल ने जताई ये इच्छा, बैरक में बदलते रहे करवटें; इन नौ लोगों से पूछताछ
यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान और साहिल ने जताई ये इच्छा, बैरक में बदलते रहे करवटें; इन नौ लोगों से पूछताछ