सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   ATM spewed out fake notes of Rs 500 in Shahjahanpur

UP: एटीएम ने उगले 500 रुपये के चूरन वाले नोट, ग्राहकों के उड़े होश; अब पुलिस ने कराया ये काम

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 23 Mar 2025 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार

शाहजहांपुर के कलान में एसबीआई के एटीएम से नकली नोट निकले। नकली नोट देखकर ग्राहकों के होश उड़ गए। पुलिस ने उसे बंद करा दिया है। सोमवार को बैंक अफसर जांच करेंगे।

ATM spewed out fake notes of Rs 500 in Shahjahanpur
एटीएम से निकले नकली नोट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के कलान में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम ने शुक्रवार को 500 रुपये के कुछ नोट नकली (चूरन वाले) उगलने शुरू कर दिए। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। कई लोगों से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को एटीएम बंद करा दिया। 
loader


सोमवार को बैंक खुलने पर अधिकारियों के सामने मशीन की कैसेट में भरे गए नोटों की जांच होगी। शुक्रवार की शाम कस्बे के आकाश ने इस एटीएम से 3000 रुपये निकाले। इस पर मशीन से 500 के पांच नोट असली निकले। एक नोट नकली था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर के ही सुमित ने दस हजार रुपये निकाले। एटीएम से पांच सौ रुपये के चार नकली नोट हाथ आए। शिवकुमार सिंह ने भी एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। उनके दो नोट नकली निकले। एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बिहार निवासी विक्की माने ने 7000 रुपये निकाले। 

उन्हें 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट मिला। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि एटीएम से संबंधित बैंक के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल फोन पर उनसे बात नहीं हो सकी। 

इस पर उन्होंने पर एटीएम पर ताला लगवाकर उसे बंद करा दिया। अब सोमवार को बैंक अधिकारियों को बुलाकर उनके सामने एटीएम मशीन खोलकर उसमें भरे नोटों की जांच की जाएगी।

सरसरी तौर पर देखने में लग रहे असली
एटीएम से निकले 500 रुपये के चूरन वाले नकली नोट सरसरी तौर पर देखने में हूबहू असली जैसे लग रहे हैं। नकली नोट के बीच में गांधी जी का चेहरा और साइड में असली नोट जैसी आड़ी धारियां भी हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह नोट के नीचे अंग्रेजी में फुल ऑफ फन और साइड में चूरन लेबल प्रिंट किया हुआ है।
 

कलान की स्टेट बैंक शाखा के एटीएम से नकली नोट निकलने की बात सामने आ रही है। एटीएम में जो भी नोट रखेे जाते हैं, उनकी पहले पूरी जांच होती है। यह मामला अफवाह का लग रहा है, फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। -आरआर तिवारी, एलडीएम


यह भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान और साहिल ने जताई ये इच्छा, बैरक में बदलते रहे करवटें; इन नौ लोगों से पूछताछ


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed