{"_id":"6836c4e1d0f459a3fd0c9592","slug":"bareilly-karishma-selected-for-indias-got-talent-season-6-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6 में बरेली की करिश्मा का चयन, डांस से मचाएंगी धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6 में बरेली की करिश्मा का चयन, डांस से मचाएंगी धमाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 28 May 2025 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार
सुभाषनगर के रविंद्र नगर की रहने वाली करिश्मा 10वीं की छात्रा हैं। उनका चयन इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6 के लिए हो गया है। वह टीवी शो में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।

करिश्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली की रहने वाली 10वीं की छात्रा करिश्मा जल्द ही एक नेशनल चैनल पर डांस करती नजर आएंगी। उनका चयन इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6 में हो गया है। कुछ माह की ट्रेनिंग के बाद वह टीवी पर अपने डांस का हुनर दिखाएंगी।

Trending Videos
सुभाषनगर के रविंद्र नगर की रहने वाली करिश्मा का चयन नाइन एक्स एम चैनल पर आने वाले इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6 के लिए हो गया है। उनके भाई अनुज ने बताया कि करिश्मा शहर के ही एक स्कूल में 10वीं की छात्रा है। पढ़ाई के साथ उसे डांस का भी शौक है। शुरुआत में उसने घर में ही डांस किया, फिर स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लिया। वह घर पर वह निरंतर डांस करती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में दो दिन में 45 रोहिंग्या-बांग्लादेशी चिह्नित, भोजीपुरा में सर्वाधिक मिले, नागरिकता की जांच शुरू
अनुज ने बताया कि इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6 की शुरुआत से पहले कई राउंड के टेस्ट के बाद उसका चयन हो गया। चार माह तक ट्रेनिंग के बाद प्रस्तुति देने की बारी आएगी। सीजन छह के लिए देशभर से 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। करिश्मा के पिता गांधी नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी है। मां सुनीता गृहिणी हैं। वह दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी हैं।