{"_id":"68c76949d87c3bb9a7068335","slug":"four-year-old-girl-dies-after-drowning-in-swimming-pool-in-bareilly-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक हादसा: स्वीमिंग पूल में डूबकर मासूम बेटी की मौत, मां चेंजिंग रूम में थी... पिता कर रहे थे फोन पर बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक हादसा: स्वीमिंग पूल में डूबकर मासूम बेटी की मौत, मां चेंजिंग रूम में थी... पिता कर रहे थे फोन पर बात
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 15 Sep 2025 06:48 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक क्लब के स्वीमिंग पूल में डूबकर चार साल की मासूम की मौत हो गई। घटना के दौरान बच्ची की मां चेजिंग रूम में थीं। उसके पिता फोन पर बात कर रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के पीलीभीत रोड स्थित एक क्लब में माता-पिता की बेफिक्री की वजह से चार वर्षीय मासूम की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। दंपती ने पुलिस को सूचना दिए बगैर रविवार सुबह शव की अंत्येष्टि कर दी।
बारादरी थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि सिंधु नगर निवासी व्यापारी दंपती बेटी के साथ शनिवार की शाम क्लब गए थे। स्वीमिंग पूल में नहाने के बाद व्यापारी की पत्नी बेटी के साथ चेंजिंग रूम में चली गईं। व्यापारी क्लब के पार्क में फोन पर बात कर रहे थे। इस बीच पापा के पास जाने की बात कहकर बेटी चेंजिंग रूम से निकल गई। बाहर आते ही वह स्वीमिंग पूल में गिर कर डूब गई। दंपती इससे अनजान रहे।
मां को लगा- पिता के पास है बेटी
पत्नी को यकीन था कि बेटी अपने पापा के पास है। वहीं बेटी को पत्नी के साथ जाता देख कर पति भी मुतमईन थे कि वह चेजिंग रूम में है। पत्नी चेजिंग रूम से निकल कर आईं तो पति से उनसे बेटी के बारे में पूछा।
यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग: बंट गए गैंगस्टर, वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग; 'लॉरेंस देश का सबसे बड़ा गद्दार'
पत्नी ने अनभिज्ञता जताई तो दोनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद बेटी का शव स्वीमिंग पूल में उतराता मिला। दंपती रोते-बिलखते हुए बेटी का शव घर ले गए। बारादरी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। परिजन ने कार्रवाई से मना कर दिया तो शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया।

Trending Videos
बारादरी थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि सिंधु नगर निवासी व्यापारी दंपती बेटी के साथ शनिवार की शाम क्लब गए थे। स्वीमिंग पूल में नहाने के बाद व्यापारी की पत्नी बेटी के साथ चेंजिंग रूम में चली गईं। व्यापारी क्लब के पार्क में फोन पर बात कर रहे थे। इस बीच पापा के पास जाने की बात कहकर बेटी चेंजिंग रूम से निकल गई। बाहर आते ही वह स्वीमिंग पूल में गिर कर डूब गई। दंपती इससे अनजान रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां को लगा- पिता के पास है बेटी
पत्नी को यकीन था कि बेटी अपने पापा के पास है। वहीं बेटी को पत्नी के साथ जाता देख कर पति भी मुतमईन थे कि वह चेजिंग रूम में है। पत्नी चेजिंग रूम से निकल कर आईं तो पति से उनसे बेटी के बारे में पूछा।
यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग: बंट गए गैंगस्टर, वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग; 'लॉरेंस देश का सबसे बड़ा गद्दार'
पत्नी ने अनभिज्ञता जताई तो दोनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद बेटी का शव स्वीमिंग पूल में उतराता मिला। दंपती रोते-बिलखते हुए बेटी का शव घर ले गए। बारादरी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। परिजन ने कार्रवाई से मना कर दिया तो शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया।