Bareilly News: बाढ़ से कटी सड़क के नीचे पानी में मिली बाइक और चप्पलें... पूर्व फौजी लापता, डूबने की आशंका
बरेली के मीरगंज क्षेत्र में पूर्व फौजी लापता हो गया। वह गांव ठिरिया खुर्द में जन्मदिन की दावत में गए थे। उनकी बाइक और चप्पलें गांव गोरा हेमराजपुर के पास रामगंगा नदी की बाढ़ से कटी सड़क के नीचे पड़ी मिली।

विस्तार
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खुर्द में जन्मदिन की दावत में गए पूर्व फौजी की बाइक और चप्पलें सोमवार सुबह गोरा हेमराजपुर के पास सड़क के नीचे पड़ी मिली। यह सड़क रामगंगा नदी की बाढ़ से कट गई थी। बाढ़ के पानी में बाइक पड़ी मिली। पूर्व फौजी का कोई पता नहीं है। उनके पानी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व फौजी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिरौली थाना क्षेत्र के गुलड़िया गौरीशंकर निवासी पूर्व फौजी प्रेमपाल रविवार को बाइक से ठिरिया खुर्द में अपने मामा उमराय के यहां जन्मदिन की दावत में आए। दावत खाने के बाद देर रात अपने घर गुलड़िया गौरीशंकर जाने के लिए वहां से निकले, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
सोमवार सुबह गोरा हेमराजपुर के ग्रामीण सुबह करीब साढ़े छह बजे खेतों पर जा रहे थे। तभी कटी सड़क के नीचे एक बाइक, चप्पलें और मोबाइल फोन नदी किनारे पड़ा देखा। फोन की घंटी बज रही थी। एक ग्रामीण ने कॉल को रिसीव किया तो पता चला यह फोन पूर्व फौजी प्रेमपाल का है।
यह भी पढ़ें- UP News: बाढ़ में डूबी फसलें... नहीं हो रही आवक, बरेली में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
पानी में डूबने की आशंका
ग्रामीणों ने मीरगंज पुलिस को सूचना दी। पूर्व फौजी प्रेमपाल के रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ पुलिस भी पहुंच गए। उनकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश शुरू करा दी है। पूर्व फौजी के पानी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। प्रेमपाल स्टेट बैंक रामनगर में गार्ड की ड्यूटी करते थे। उनकी पत्नी रामवती का रो रोकर बुरा हाल है। प्रेमपाल दो पुत्र और दो बेटियों हैं। इन सभी की शादी हो चुकी है।
एक महीने पहले कट गई थी सड़क
सड़क कट जाने के कारण एक महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने दीवार लगाकर रास्ता बंद कर दिया था, लेकिन लोगों ने दीवार तोड़ दी थी। जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से निकल रहे हैं। इसी तरह मीरगंज सिरौली मार्ग पर कैलाश गिरी घाट पर बने पुल के पास रामगंगा नदी ने सड़क को काट दिया है। यहां भी पीडब्ल्यूडी ने दीवार लगाकर रास्ता बंद कर दिया है लेकिन फिर लोग ट्यूब पर बैठाकर लोगों की जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।