स्पा के बहाने देह व्यापार: बरेली में बिहार के दंपती चला रहे थे रैकेट, मसाज के नाम पर होता था जिस्म का सौदा
Bareilly News: बरेली के इज्जतनगर में कर्मचारीनगर चौकी पुलिस के समीप किराये के मकान में स्पा के बहाने देह व्यापार रैकेट चल रहा था। पुलिस ने शनिवार रात छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ। अब तक की जांच में पता चला है कि बिहार के निवासी दंपती देह व्यापार रैकेट चला रहे हैं।

विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बिहार के निवासी दंपती स्पा के बहाने किराये के मकान में लंबे समय से देह व्यापार रैकेट चला रहे थे। आरोपी दंपती चंद कदम दूर स्थित कर्मचारीनगर चौकी पुलिस से सेटिंग व नेताओं की सांठगांठ से यह धंधा चला रहे थे। पुलिस ने स्पा संचालिका बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सलोनी को हिरासत में लिया है। उसके पति नीरज की तलाश की जा रही है। दोनों मुरादाबाद की युवतियों को यहां लाकर देह व्यापार कराते थे।

एक मकान में ग्लैक्सी स्पा के नाम से संचालित मसाज पार्लर में काफी समय से देह व्यापार हो रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार रात सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। सीओ तृतीय ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। मकान से दो युवकों व छह युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- स्पा की आड़ में देह व्यापार: कामोत्तजेक दवाइयां... अश्लील सामग्री, मसाज के नाम पर होता था जिस्म का सौदा
सीओ ने पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए यह गलत काम करती हैं। मसाज के नाम पर ग्राहक को बुलाती हैं, फिर एक हजार रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक वसूलती हैं। क्यूआर कोड के जरिये भी रुपये लेती है।
पुलिस ने देह व्यापार करने वाले गिरोह के पास से बड़े पैमाने पर कोमोत्तजेक दवाएं बरामद की हैं। इसके साथ ही सौंदर्य प्रसाधन, 10 स्मार्टफोन, क्यूआर कोड और 13,530 रुपये बरामद किए गए।
सीओ तृतीय ने छापामारी की तो चौकी पुलिस को भी अंतिम समय में भनक लगी थी। अब एसएसपी चौकी पुलिस की गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं। आमतौर पर पुलिस किरायेदारों का सत्यापन करती है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने किसी का सत्यापन नहीं किया था। पुलिस अब मकान मालिक के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। उसे भी नामजद किया जा सकता है।
पॉश कॉलोनी में चल रहा था गंदा काम
पिछले महीने इज्जतनगर क्षेत्र के बन्नूवाल नगर में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब इसी इलाके में यह दूसरा रैकेट पकड़ा गया है। क्षेत्र के एक सैलून में भी इसी तरह की गतिविधियां देखी गई थीं। पिछले साल पुलिस ने यहां छापा मारा था, लेकिन सेटिंग के चलते सैलून फिर संचालित होने लगा है।