सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Crime rate drops in Bareilly range

दावा: बरेली रेंज में गिरा अपराध का ग्राफ, मुठभेड़ में पकड़े गए 340 बदमाश, तस्करों पर भी कसा शिकंजा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 02 Jan 2026 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली रेंज के चारों जिलों में बीते साल अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई, जिसकी वजह से अपराध के ग्राफ गिरावट आई है। डीआईजी कार्यालय से आंकड़े जारी कर यह दावा किया गया है। 

Crime rate drops in Bareilly range
डीआईजी अजय कुमार साहनी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बरेली रेंज में अपराध का ग्राफ कम होने का दावा किया है। परिक्षेत्र के चारों जिलों में 145 मुठभेड़ में 172 बदमाशों को गोली मारकर घायल किया गया। बरेली जिले में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान 340 बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। पुलिस ने चारों जिलों में 425 मामले दर्ज कर तस्करी के 760 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे पुलिस ने 35.27 क्विंटल मादक पदार्थ बरामद किया।

Trending Videos


डीआईजी कार्यालय की मीडिया सेल प्रभारी शालू रानी ने बताया कि पुलिस ने बरेली में 131, बदायूं में 31, पीलीभीत में 30 और शाहजहांपुर में 36 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली। बरेली में आर्म्स एक्ट के 937 मुकदमे दर्ज कर 1,121 बदमाश दबोचे। पांच शस्त्र फैक्टरियां भी पकड़ी गईं। 1,066 तमंचे और 1,119 कारतूस बरामद किए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बदायूं में 234 अभियोग दर्ज कर 248 आरोपियों को जेल भेजा। इनसे 268 तमंचे और 275 कारतूस बरामद किए। पीलीभीत में 180 मुकदमे दर्ज कर 220 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 201 अवैध शस्त्र और 219 कारतूस बरामद किए गए। तीन शस्त्र फैक्टरियां भी पकड़ी गईं। शाहजहांपुर में 383 मुकदमे दर्ज कर 388 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। 402 अवैध शस्त्र व 394 कारतूस बरामद किए। एक शस्त्र फैक्टरी भी पकड़ी गई।

गुंडा एक्ट लगाकर किया जिला बदर
बरेली के 83 वांछितों में से 56, बदायूं के 22 में से 20, शाहजहांपुर के 35 में से 27 और पीलीभीत के 26 में से 20 इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने परिक्षेत्र के चारों जिलों में 763 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। इनमें से 172 को जिला बदर किया गया, जबकि 38 जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चारों जिलों में गैंगस्टर के 41 मुकदमे दर्ज किए। पुलिस ने 201 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी 7.80 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed