सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Disheartened farmer commits suicide after wife starts living with brother in law

समधी-समधन के प्यार में 'बलि' चढ़ा पति: बेटी के ससुर से करीबियां...एक साल से थे साथ, दिवाली पर आई और फिर चली गई

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 31 Oct 2025 09:54 AM IST
सार

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कालीचरन ने अपनी बेटी की शादी गांव में ही की थी। करीब एक साल पहले उनकी पत्नी बच्चों और पति को छोड़कर समधी के घर चली गई। तब से वह समधी के ही घर उन्हीं के साथ रह रही है।

विज्ञापन
Disheartened farmer commits suicide after wife starts living with brother in law
समधी के साथ पत्नी के जाने से नाराज पति ने दी जान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर निवासी 50 वर्षीय कालीचरन ने पत्नी के समधी संग रहने की वजह से अवसाद में आकर जान दे दी। कालीचरन का शव उन्हीं के खेत में पेड़ से शव लटका मिला। पुलिस ने शव उतरवाया, परिजनों ने पत्नी व समधी पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है, इसकी भी जांच की जा रही है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कालीचरन ने अपनी बेटी की शादी गांव में ही की थी। करीब एक साल पहले उनकी पत्नी बच्चों और पति को छोड़कर समधी के घर चली गई। तब से वह समधी के ही घर उन्हीं के साथ रह रही है। एक साल बाद पत्नी दिवाली पर कालीचरन के घर लौटी। तब कालीचरन को लगा कि वह अब नहीं जाएगी। हालांकि दो दिन पहले ही पत्नी फिर से समधी के साथ चली गई। इसके बाद कालीचरन अवसाद में आ गए। इसी को लेकर वह गुमसुम रहने लगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे कालीचरन के फोन पर किसी की कॉल आई। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गए। रास्ते में उन्होंने दुकान से बीड़ी खरीदी। सुबह छह बजे ग्रामीणों ने देखा कि उनका शव उनके ही खेत में पेड़ से लटका हुआ है। 

 

गांव के लोगों ने परिवार को सूचना दी। मृतक के बेटे पंकज ने थाना पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव उतरवाकर जिला मुख्यालय भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कालीचरन मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। उसके दो बेटे पंकज व अरुण हैं। जबकि उसने अपने बेटी रीतू की शादी गांव में कर दी थी।

हिमाचल प्रदेश में पति-पत्नी की तरह रहे
कालीचरन ने अपनी बेटी की शादी करीब दो साल पहले गांव में ही की थी। तब से उनकी पत्नी का झुकाव समधी की ओर हो गया था। एक साल पहले दोनों गांव से चुपचाप चले गए थे और हिमाचल प्रदेश में पति पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ महीने पहले ही गांव लौटे थे।

कालीचरन का समधी मूल रूप से सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर का मूल निवासी है, उसकी ससुराल गांव अल्लापुर में है। उसके कोई साला नहीं था तो दस साल पहले वह ससुराल में परिवार के साथ आकर बस गया। ससुराल में जमीन और मकान भी उसे मिला है। वह राजमिस्त्री का काम करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed