{"_id":"686630c3c94d8c337c04383e","slug":"girlfriend-kept-waiting-as-a-bride-but-boyfriend-did-not-come-with-the-wedding-procession-in-bareilly-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्यार...पंचायत और फिर धोखा: दुल्हन बनकर इंतजार करती रही प्रेमिका, बरात लेकर नहीं आया प्रेमी; जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार...पंचायत और फिर धोखा: दुल्हन बनकर इंतजार करती रही प्रेमिका, बरात लेकर नहीं आया प्रेमी; जानें पूरा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:57 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हुई पंचायत में युवक ने प्रेमिका से निकाह करने की हामी भरी, लेकिन बाद में मुकर गया। दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन वह बरात लेकर नहीं आया।

पीड़ित युवती
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में पंचायत में निकाह तय होने के बाद प्रेमी अपनी बात से मुकर गया। वह बरात लेकर प्रेमिका के घर नहीं पहुंचा। लड़की पक्ष ने कॉल किया तो प्रेमी ने निकाह करने से इंकार कर दिया। जबकि युवती के घर में निकाह की तैयारियां चल रही थीं। बरातियों के लिए खाना तैयार किया जा चुका था। लड़की पक्ष ने बृहस्पतिवार को आरोपी प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक युवती पांच दिन पहले हाफिजगंज क्षेत्र के हरहरपुर मटकली निवासी प्रेमी के साथ चली गई थी। युवती की भाभी ने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। हालांकि बाद में युवती बरामद हो गई। इसके बाद मामले में पंचायत हुई। जेल जाने के डर से प्रेमी निकाह करने के लिए राजी हो गया था लेकिन बाद में वह मुकर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमी के पिता ने दिया था लिखित आश्वासन
युवती का कहना है कि पंचायत में तय हुआ था कि बुधवार दो जुलाई को दोनों को निकाह होगा। इस फैसले पर प्रेमी के पिता ने लिखित आश्वासन भी दे दिया। इस पर लड़की पक्ष ने निकाह की तैयारी शुरू कर दी। हलवाई बुलाकर बरातियों के लिए खाना बनवाया गया। घर में खुशी का माहौल था। प्रेमिका ने हाथों पर प्रेमी के नाम पर मेहंदी रचाई और बरात का इंतजार करने लगी, लेकिन प्रेमी धोखेबाज निकला। वह बुधवार को बरात लेकर नहीं आया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: कार से कुचलकर पिता और सौतेले भाई की हत्या के आरोपी का नहीं लगा सुराग, पत्नी गिरफ्तार
युवती का कहना है कि पंचायत में तय हुआ था कि बुधवार दो जुलाई को दोनों को निकाह होगा। इस फैसले पर प्रेमी के पिता ने लिखित आश्वासन भी दे दिया। इस पर लड़की पक्ष ने निकाह की तैयारी शुरू कर दी। हलवाई बुलाकर बरातियों के लिए खाना बनवाया गया। घर में खुशी का माहौल था। प्रेमिका ने हाथों पर प्रेमी के नाम पर मेहंदी रचाई और बरात का इंतजार करने लगी, लेकिन प्रेमी धोखेबाज निकला। वह बुधवार को बरात लेकर नहीं आया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: कार से कुचलकर पिता और सौतेले भाई की हत्या के आरोपी का नहीं लगा सुराग, पत्नी गिरफ्तार
जब बरात नहीं आई तो युवती के परिजनों ने प्रेमी के घरवालों को कॉल किया। प्रेमी ने निकाह करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद दुल्हन बनी युवती अपनी भाभी के साथ सीधे कोतवाली पहुंची। उसकी भाभी ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी और उसके घरवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।